Aapni Boli

‘आज़ाद भारत री खुशी’

खम्मा घणी सा हुक्म मोदी सरकार ने तहे दिल सूं धन्यवाद करा की कश्मीर सूं 370 व 35A हटा ने पूरे देश मे एक संविधान एक कानून री बात पुरजोर की है। हुक्म आपा इतिहास उठा ने देखा सन 850 -1948 तक कश्मीर रा सब राजा हिंदू था पर इण 70 सालों रे कांग्रेस शासन में सब देश मे एक संविधान रे तहत कश्मीर में 370 रे संविधान में कुछ प्रतिबन्ध जो कानून देश रे सारा राज्य पर नहीं है जिने अंतर्गत कश्मीर में जन्मा व्यक्ति ही कश्मीर में भूमि खरीद सके और कश्मीर री लड़की अगर कोई दूसरे राज्य में शादी कर लेवे तो उनो आपरी मातृभूमि पर अधिकार खत्म हूँ जावे इन तरह र कुछ नियम जो सिर्फ कश्मीर में ही लागू था क्योंकि भारत रा प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तानियों रे आंतक सूं डर ने 370 रे सविंधान रा नियम कश्मीर में लगा नहीं पाया ओर 70 साल बाद मोदी सरकार उन संविधान ने खत्म करण में सफल हूँ गया।

सम्मानीय नरेंद्र मोदी व अमित शाह पूरे देश मे एक संविधान री घोषणा कर भारत एक है पूरे देश मे एक कानून लगा ने एक मिशाल दे दी … हुक्म कश्मीर में हर साल दो झंडा फहरता पर अब एक कानून हुवण से भारत देश रो तिरंगों झंडों फहरते देख ने पूरे भारतवासीजनों में खुशी री लहर आयगी। सच कहूं 1947 री आजादी तो नहीं देख पाया पर कश्मीर में एक तिरंगों देखने आजादी रो जश्न देख लियो ।

मोदी जी रो यो निर्णय वस्तुतः ऊण सब स्वतंत्रता-सेनानियों ने नमन है जिका आज़ादी रे लिए हंसता-हंसता प्राण न्योछावर कर दिया । यों निर्णय उण सैनिकों ने भी प्रणाम है जो पिछला सात दशकों में कश्मीर में शांति बहाल करने के प्रयास में शहीद हुआ।

म्हने एक कविता रा अंश याद आ गिया है-
जला अस्थियां बारी-बारी,
चिट्काई जिनने चिंगारी,
जो चढ़ गये पुण्यवेदी पर,
लिये बिना गर्दन का मोल,
कलम आज उनकी जय बोल।।

अब हुक्म 370 और 35A रे फैसले ने सफल करण री जिम्मेदारी हर भारतीयजन पर है । आपाणे उन्माद में कोई एड़ी बात नहीं करणी है जिणसूं उत्पात फैले। राजा प्रजा सूं है। प्रजा रो साथ ही उणने सफल बणावे। मोदी रो नोटबन्दी फैसलों जीएसटी रो फैसलों भी आपा मिल ने सफल कियों।

कश्मीरवासियों ने आपाने अहसास कराणों है कि हम सब आपरे साथ हैं…उठे भारत सरकार री कई योजनाओं जिनमें रोजगार ,तकनीकी दायरा विस्तृत करेला और कश्मीर जो प्रकृति री अनुपम धरोहर है उन्हें पूरे विश्व में टूरिज्म रे माध्यम सूं एक बड़ें पैमाने में फेलावेला।

कश्मीर यानी आपणी घर री वो छत जो मोहब्बत भरा दिलों ने बाहों में फैलाने सदियों सूं जोड़ रही है। सरकार रो यों फैसलों किन्ही पार्टी रे हित-अहित में लेने नहीं देश रे हित में लियों है।

कश्मीरवासियों ने यों अहसास कराणों है कि या कोई राज्य री जीत नहीं हुई है अब आपा सब एक घर मे रह रिया हां…हुक्म..

इण खुशी ने आपा सब मिल ने मनावां
मोदी सरकार रे अखण्ड-भारत री नीति
उपर मुहर लगावा।


Subscribe us on YouTube

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button