Personality of the month

वास्तु का ध्वज फहराती- श्रेया भुराड़िया

भारत अपने ज्ञान से विश्व गुरू रहा है। इस बात को सम्पूर्ण विश्व को अपने वास्तु व ज्योतिष के ज्ञान से यूएसए में रहते हुए भी मनवाने का प्रयास करती रही हैं, दिल्ली निवासी श्रेया भुराड़िया ।

दिल्ली निवासी श्रेया भुराड़िया की पहचान एक ऐसी इंटीरियर आर्किटेक्ट के रूप में है, जो वास्तु व ज्योतिष विशेषज्ञ के तौर पर भी सेवा दे रही है। वर्तमान में दिल्ली में निवास करते हुए व्यावसायिक रूप से श्रेया अपनी कम्पनी ‘‘श्रेलेमेंट’’ का संचालन कर रही है। इसमें वे ज्योतिष व वास्तु से संबंधित परामर्श देकर लोगों का मार्गदर्शन करने में भी पीछे नहीं रहतीं।


संस्कारों के साथ मिला ‘‘वैदिक ज्ञान’’

श्रेया भुराड़िया

श्रेया को ज्योतिष व वास्तु के प्रति रूचि वास्तव में संस्कारों के रूप में ही प्राप्त हुई। स्वयं श्रेया कहती हैं, मैं वास्तु को सुनकर और उस पर विश्वास करते हुए बड़ी हुई हूँ और इससे मेरे परिवार को मदद भी मिली है। भले ही मैंने प्रैट इंस्टीट्यूट, न्यूयॉर्क से पढ़ाई की हो, लेकिन मैंने अपनी कई परियोजनाओं में वास्तु को शामिल करने की कोशिश की जिसे वे लोग ‘फेंग शुई’ के रूप में जानते हैं।

लक्ष्य रहा कि पश्चिमी लोगों को भी इसके बारे में शिक्षित किया जा सके और वे भी यह जान सकें कि इस तरह के वैज्ञानिक अध्ययन मौजूद हैं और इनका हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

वास्तु हमारे लिए नई संभावनाएं पैदा करता है। जैसे यह हमारे जीवन के दृष्टिकोण को व्यापक बनाता है, यह हमारे रिश्तों में प्यार और गर्मजोशी भरता है, बाधाओं को दूर करता है और वित्तीय नुकसान से उबरता है। वास्तु के पास सभी समस्याओं का समाधान है। अपने घर में कुछ चीजों को संतुलित करने से ही हमें अपार अवसर, प्यार और खुशी मिलती है।


सुखी जीवन के कुछ टिप्स

चर्चा में श्रेया भुराड़िया सुखी जीवन के लिये वास्तु की कुछ टिप्स बताती हैं। वे कहती हैं, पूर्व दिशा कनेक्शन का क्षेत्र है इसलिए इस क्षेत्र में आपका ड्राइंग या लिविंग रूम फलदायी होगा। यह दुनिया के साथ आपकी कनेक्टिविटी को पोषण देता है। यह दिशा सफल बैठकें करने के विचार को नियंत्रित करती है।

पश्चिम धन का क्षेत्र है इसलिए यहां अपना शयनकक्ष या भोजन कक्ष होना फायदेमंद है। यह जीवन की इच्छाओं को पूरा करने में मदद करता है। इस क्षेत्र में शौचालय होने से कोई लाभ नहीं होगा।

उत्तर अवसरों का क्षेत्र है। यह फलदायी होगा यदि आपका यहां पारिवारिक लाउंज या पौधे हों। अगर यह जोन स्वस्थ है तो बहुत सारे अवसर और पैसा मिलेगा।

दक्षिण शांति का क्षेत्र है। इस दिशा में सोने से मन को शांति और सुकून मिलता है। यदि कोई व्यक्ति अनिद्रा या थकान से पीड़ित है तो घर के इस क्षेत्र में कुछ असंतुलन अवश्य है।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button