News
इंडिया बुक में कामाख्या राठी
जालौर। सांचोर निवासी समाजसदस्य सुनीलकुमार राठी की पुत्री कामाख्या राठी ने एक अनूठा रिकॉर्ड बनाकर इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने मात्र 17 सेकंड में भारत के सभी राज्यों की राजधानी व राज्यों के नाम बताकर एक रिकॉर्ड बनाया जिसमें 12 सेकंड में ‘पाई’ की दशमलव के बाद की 100 संख्या बताने का कौशल भी शामिल है।
कामाख्या राठी 2 मिनट में 170 से भी ज्यादा देश व उनकी राजधानी बता देती है, 100 से भी ज्यादा कविताएं उन्हें कंठस्थ हैं। मात्र ढाई साल की उम्र से गुजरात व देश के कई अखबारों सहित टीवी चैनलों पर आ चुकी हैं। वे चौथी कक्षा में पढ़ती हैं। उनके पिता श्री सुनील कुमार राठी वायुसेना में पदस्थापित हैं। माता श्रीमती पूजा राठी गांधीनगर में एक स्कूल संचालित करती हैं।