Aapni Boli

कर्म रो सिद्धांत

स्वाति जैसलमेरिया, जोधपुर

खम्मा घणी सा हुक्म आपने बताऊं कि जिण रफ़्तार सूं कोंग्रेसी जेल जा रिया है म्हने लागे कांग्रेसियों रे वास्ते अलग जेल हुवणी चईजे ‘राजीव गांधी कारागृह’ या ‘चाचा नेहरू कारागृह ‘ क्योंकि 1957 में तिहाड़ जेल भारत देश रा प्रधानमंत्री चाचा नेहरू री ही देन है। पूरा परिवार रे नाम कई संस्थान,भवन, उद्यान हैं तो जेल भी याणे नाम री हुवणी चईजे।

हुक्म जण नरेंद्र मोदी भारत मे शौचालय अभियान चला रिया था जण चिदम्बरम जेड़ा महाउद्यमी मोदीजी री मज़ाक बणा रिया था … आज वे ही कोर्ट में खड़ा हुने वेस्टन टॉयलेट री गुहार कर रिया है । करोड़ों री सम्पदा रा मालिक जो कदैई वित्तमंत्री और गृहमंत्री रे पद पर था, आज शौचालय री मांग…. अहो ! …कैड़ी विडम्बना..

दिग्गज कोंग्रेसी नेता शिवकुमार, चिदम्बरम ,यादव परिवार जिन्हें कने अकूत सम्पति है तिहाड़ जेल में मज़ा कर रिया है। ऐड़ा कई दिग्गज नेता जिना श्वेत धवल ईमानदारी रा वर्क उतर रिया है और असली चेहरा जनता रे सामने आ रिया है । पाप प्रगट हुया बिना नहीं रैवे हुक्म। मनुष्य कित्ती भी हुशियारी करले, सारी चतुराई अपनाले , पाप प्रगट हूँ जावे हुक्म। पापी रे पाप में ही उना विनाश रा बीज छुपयोडा हुवे पर पापी ने दिखे कौनी। उण टाइम वो सोचे मारासुं हुशियार कोई नहीं । उन्हीं आँखियाँ आगे माया री धुंध आ जावे।

हुक्म कॉंग्रेस शासन रो इतिहास देखा तो यूपीए सरकार में घोटालों री भरमार रही …1999 में सिंचाईं घोटाले में 35 हज़ार करोड़, 2005 में स्कार्पिन पनडुब्बी में 1100 करोड़ रो घोटालो,2008 में टू जी में 76 लाख करोड़ रो घपलो , 2009 में सत्यम घोटाले में 7855 करोड़ रो घोटालों, 2010 में कॉमन वेल्थ घोटाले में 70 हज़ार करोड़ , 2013 में आँगस्ट वेस्टलेड में 3600 करोड़ रु रो घोटालों, 2015 में सारदा चिट फंड में 2500 करोड़ रो घोटालों, इने अलावा आदर्श सोसायटी घोटालो,रेलों में नियुक्ति घोटालों 2013 में हेलोकोप्टर घोटालों … सच कहूं हुक्म देश में भ्र्ष्टाचार रो दीमक कांग्रेस सता री ही देन है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोर केवण वाला कांग्रेसी खुद देखले कि मोदी जी आज भारत देश ही नहीं विश्व री जनता रे दिल मे आपरों घर बणा दियों ।

या बात समझ मे आवे की ईमानदारी सूं सफलता हासिल करण वाला रे साथे सौ लोग हुवे और बेईमानी अनाथ हुवे … जिन्हों अंत बहुत बुरे हुवे.… हुक्म स्वर्ग नरक सब अठे ही है । आपरों बुरों कियोड़ो आपरों पीछो नहीं छोड़े ,आपने दंडित जरूर करें और आपरे अछो कियोड़ो भी आपने पुरस्कृत जरूर करावें … कर्म ही जीवन रो सिद्धान्त है हुक्म। सबसूं बच सको पर कर्म सूं बचणो मुश्किल है।


Subscribe us on YouTube

Via
श्री माहेश्वरी टाइम्स
Back to top button