द्वितीय सह प्रान्तपाल बने- लायन ओमप्रकाश गग्गड़
जयपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश गग्गड़ प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब में एक ऐसा नाम है, जो न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ लायंस क्लब के माध्यम से मानवता की सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। अपनी इसी उत्कृष्ट सेवा भावना के कारण श्री गग्गड़ ने वर्ष 2021-2022 में अपने प्रतिद्वंद्वी को दो बार चुनाव में पराजित कर समाजसेवा के क्षेत्र में एक इतिहास बना दिया।
वैसे तो जयपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश गग्गड़ की पहचान एक व्यवसायी तथा लायंस क्लब अंतर्राष्ट्रीय प्रांत- 3233-ई-1 के सह प्रांतपाल द्वितीय के रूप में है, लेकिन उन्हें जानने वाले उन्हें जीवटता से ओतप्रोत एक ऐसे व्यक्तित्व के रूप में मानते हैं, जिनका जीवन निराशा से दूर सदैव आशा से जगमगाता है।
ऐसी सकारात्मक विचारधारा वाले लायन ओम प्रकाश गग्गड़ बड़ी शिद्दत से अपने रिश्तों और दोस्ती को निभाते हैं। खासतौर पर उनकी सबसे बड़ी खूबी है। महिलाओं के प्रति गहन आदर भाव। अत्यन्त संवेदनशील और भावुक होने के कारण आप कई बार वास्तविकता के धरातल पर धराशाही भी किये जाते हैं पर आपका मानव जाति पर विश्वास व भरोसा कहीं कम नहीं होता।
पैतृक रूप से मिली समाजसेवा
लायन्स प्रान्त प्रशासनिक मण्डल के सर्वोच्च पद को दो बार सुशोभित करने वाले पूर्व केबिनेट सचिव, लायन ओमप्रकाश गग्गड़ का जन्म एक छोटे से गाँव रायला (भीलवाड़ा) में हुआ था। कलयुग में सतयुग की मिसाल कायम करने वाले मातृ-पितृ भक्त ओमप्रकाश गग्गड़ अपने पिता स्व. श्री भंवरलाल गग्गड़ और माता श्रीमती कंचनदेवी की सेवा भावना अपनी रग-रग में समाये हैं।
धर्मपरायण दादाजी स्व. श्री मोहनलाल जी के सान्निध्य में रहकर धार्मिक संस्कार प्राप्त किये, वहीं उनके कठोर अनुशासन ने मेधावी छात्र के रूप में इन्हें तराशा भी। आप उच्च शिक्षा के लिए सपरिवार जयपुर आ गये और यहीं से स्नातक किया। विद्यालय और कॉलेज काल से ही सक्रिय राजनीति में आपने भाग लिया।
कई बड़े समकालीन राजनेताओं से आज भी आपके घनिष्ठ सम्बन्ध है। राजनीति में भी उनका व्यवहार सदा समाजसेवी की तरह ही रहा। व्यावसायिक रूप से आप केमिकल व्यवसाय से सम्बद्ध रहे हैं।
लायंस को समर्पित पूरा परिवार
श्री गग्गड़ अपनी तमाम व्यस्तता के बावजूद न सिर्फ स्वयं ही अन्तर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस के माध्यम से समाजसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं, बल्कि पूरे परिवार को भी सदैव प्रेरित करते रहे हैं। लायंस क्लब्स अंतर्राष्ट्रीय के प्रान्त के उच्चतम पद के लिए 2021-2022 के चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को दो बार हरा कर विजय हासिल की।
इतना कठिन और मुश्किल चुनाव प्रान्त 3233-इ-1 के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ होगा, जहां जीते हुए उम्मीदवार को दोबारा चुनाव जीतना पड़ा हो। पर आपने ये चुनाव जीत कर यह साबित कर दिया कि न सिर्फ जनमत बल्कि अति विशिष्ट पूर्व प्रांतपालो ने भी आपकी काबिलियत और सेवा कार्यों के प्रति जूनून को देखते हुए भरपूर साथ दिया।
उल्लेखनीय है कि न्यायालयीन प्रकरण के कारण दुबारा उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा था और इसमें भी वे दोबारा विजयी हुए। अभी आप सह प्रांतपाल द्वितीय के रूप में लायंस क्लब्स इंटरनेशनल में पदासीन हैं। लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-इ-1 जो कि आधा राजस्थान व आधा मध्य प्रदेश में आता है। इस डिस्ट्रिक्ट के 65 सालों के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब किसी माहेश्वरी बंधु को यह अवसर मिला।
आपकी धर्मपत्नी लायन सरला अत्यन्त सरल, धर्मपरायण और सेवा भावना में लीन अपने कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से पालन करती है। आपका आज्ञाकारी पुत्र लायन श्रीहान माहेश्वरी एम.बी.ए. की शिक्षा के पश्चात् आपके केमिकल के व्यापार में हाथ बँटाते हैं। आपकी मेधावी पुत्री लायन खुशबू माहेश्वरी सी.ए. हैं। आपके छोटे सुपुत्र लायन शुभम माहेश्वरी जयपुर में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे है।