श्री मातल माताजी
श्री मातल माताजी माहेश्वरी समाज की नगवाडिया एवं ईनानी खांप की कुलदेवी हैं।
श्री मातल माताजी का मंदिर राजस्थान के खींवसर जिला नागौर में बस स्टैण्ड के समीप खींवसर किले के पास स्थित है। इस मंदिर में परवाल परिवार के मात्री माताजी भी विराजमान हैं।
श्री माताजी का पूजन कंकु,चावल,श्रीफल,अगरबत्ती, दीपक जलाकर होता है तथा मान-मन्नत पूर्ण होने पर साड़ी(सभी शृंगार प्रसाधन) चढ़ाकर पूजन होता है।
कहाँ ठहरें:
यहाँ ठहरने के लिये माहेश्वरी समाज का सुविधायुक्त भवन है। जहाँ पर सर्वसुविधायुक्त 6 रूम एवं 3 हॉल है। यहाँ उच्च स्तरीय ठहरने के लिये थ्री स्टार होटल भी है जो मंदिर के पास किले में ही स्थित है।
कैसे पहुँचें:
खींवसर नागौर तथा जोधपुर से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। यह नागौर से 43 कि.मी. व जोधपुर से 94 कि.मी. दूर है। बस, टेक्सी आदि से सड़क मार्ग से यहाँ पहुँचा जा सकता है।
Your detailed guidance is appreciated . Thank you.