News
जाजू ट्रस्ट में 9.40 लाख सहयोग
कोटा। “सेवा परमो धर्मः” को चरितार्थ करते हुए अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन ने श्रीकृष्णदास जाजू ट्रस्ट को 9.40 लाख रुपये की राशि महेश नवमी पर्व पर प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि कोरोना आपदा के इस भयावह संक्रमण काल में समाज की 470 महिलाओं को भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
उक्त जानकारी अध्यक्ष आशा माहेश्वरी व महामंत्री मंजू बांगड़ ने दी।