श्री नवासन माताजी
श्री नवासन माताजी माहेश्वरी समाज की नुवाल और खुवाल खाँप की देवी है।
श्री नवासन माताजी का मंदिर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गंगापुर के समीप रायपुर ग्राम में स्थित है। मंदिर तो अधिक पुराना नहीं है लेकिन प्रतिमा प्राचीन बताई जाती है। इस मंदिर में माताजी की प्रतिमा को स्थापित किया गया है। माहेश्वरी समाज के साथ ही स्थानिय निवासी भी मातजी के प्रति विशेष श्रद्धा रखते है और नवरात्रि में यहॉ विशेष आयोजन होता है।
पूजा विधि
यहॉ माताजी के पूजन में चुनरी, कंकु,चावल,नारियल,काजल,मोली व मेहन्दी चढ़ाई जाती है। माताजी को विशेष रूप से लापसी का भोग लगाया जाता है।
कैसे पहुँचे
भीलवाड़ा से सड़क मार्ग से रायपुर ग्राम तक पहुँचा जा सकता है। यह गाँव गंगापुर के समीप है और भीलवाड़ा से 80 कि.मी. दूर स्थित है। यहाँ पहुँचने के लिये रायपुर गाँव तक बस सुविधा उपलब्ध है।
कहाँ ठहरे
ठहरने के लिये गंगापुर में धर्मशाला, लॉज आदि उप
.लब्ध है। उत्तम श्रेणी की होटल भीलवाड़ा में उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिये संपर्क करें-
श्री माणकलाल जगदीशचन्द्र नुवाल
बड़े मंदिर के पास ग्राम व पोस्ट-रायपुर जिला भीलवाड़ा
फोन- 01482-230058