Personality of the month

मानवता का पाठ पढ़ाती – नीलिमा संजय मंत्री

कानून तो कई बनते हैं, लेकिन उनका जरूरतमंदों को सही लाभ तभी मिल पाता है, जब उन तक जानकारी पहुंचती है। यही स्थिति सामाजिक न्याय तथा मानवाधिकारों के मामले में भी है। यवतमाल (महाराष्ट्र) निवासी समाजसेवी नीलिमा मंत्री इन्हीं आवश्यकताओं को समझती हुई मानवाधिकारों के प्रचार-प्रसार में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं।


समाजसेवा के क्षेत्र में यवतमाल (महा.) निवासी नीलिमा मंत्री एक ऐसा प्रतिष्ठित नाम है, जो मानवता की सेवा में प्रतिष्ठित कई समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से मानवाधिकार, सामाजिक न्याय तथा नारी के सशक्तिकरण में अपना योगदान दे रही हैं। पति के रूप में संजय मंत्री का जो साथ मिला तो उनकी यह समाजसेवी की यात्रा पंख लगाकर तेजी से चल पड़ी। वर्तमान में पुत्र अनुराग तथा साकेत भी उनका संबल बने हुए हैं। सासू माँ प्रिया मंत्री भी श्रीमती मंत्री की प्रेरणा बनी हुई हैं।


लायंस क्लब से लम्बा जुड़ाव

वर्ष 1993 में संत गाडगे बाबा युनिवर्सिटी से बी.कॉम. कर श्रीमती मंत्री ने कोई भी नौकरी न करते हुए स्व-व्यवसाय तथा समाजसेवा को ही अपना जीवन समर्पित कर दिया। लायंस क्लब से श्रीमती मंत्री लंबे समय से सम्बद्ध रहते हुए योगदान दे रही हैं।

इसके अंतर्गत वर्ष 2018-19 में लायनेस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3234-एच-1 की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट, तथा वर्ष 2021-2022 में लायंस क्लब यवतमाल में गोल्डन जुबली वर्ष में अध्यक्ष रही हैं। वर्तमान सत्र 2022-23 में ऑल इंडिया लायनेस क्लब में वुमन इम्पॉवरमेंट की प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में अपना योगदान दे रही हैं।


सेवा के वृहद आयाम

वर्ष 1999 से दीनदयाल बहुउद्देश्यीय प्रसारक मंडल की डायरेक्टर के रूप में पारधी जाति तथा कृषकों के हित में कार्य कर रही हैं। इसके साथ ही स्वयंसिद्धा शेतकरी महिला विकास प्रकल्प से अध्यक्ष, वर्ष 2003-2016 तक सखी मंच जिला यवतमाल से डायरेक्टर, यवतमाल जिला माहेश्वरी कोऑपरेटिव बैंक से 2 सत्र में डायरेक्टर तथा संस्कार कलश एकता गु्रप यवतमाल से टीम लीडर के रूप में सम्बद्ध रही हैं।

समाज संगठन अंतर्गत वर्ष 2010-2013 में माहेश्वरी महिला मंडल की जिला सचिव, विदर्भ प्रादेशिक माहेश्वरी महिला मंडल की प्रचार मंत्री, अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन के सत्र 2016-19 में नारी सशक्तिकरण समिति सुश्रिता की संयोजिका तथा अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन के 2 सिलाई केंद्र की हेड के रूप में सेवा दे रही हैं।


सेवा ने दिलाया सम्मान

श्रीमती मंत्री को वर्ष 2021-22 के सेवा सप्ताह के अंतर्गत जिला लायंस क्लब द्वारा तीन प्लेटीनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। नेत्र ऑपरेशन के लिये वर्ष 2020-21 में लायंस क्लब द्वारा ‘‘महाराष्ट्र शासन अवार्ड’’, वर्ष 2002-03 में बेस्ट लायनेस प्रेसिडेंट तथा वर्ष 2002-03 में ही ‘‘चाईल्ड केयर’’ के लिये इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2012-13 में यवतमाल माहेश्वरी संगठन द्वारा ‘‘माहेश्वरी पर्सन ऑफ द ईयर’’ के सम्मान से नवाजा गया। वर्ष 2016 में अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा इंदौर में आयोजित देश भक्ति गीत प्रतियोगिता (समूह) में 4th रैंक तथा इसी वर्ष उज्जैन में आयोजित गीत प्रतियोगिता में तीसरी रैंक प्राप्त हुई।

वर्ष 2016-17 में लायनेस डिस्ट्रिक्ट 323-एच-1 द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिये ‘‘आऊट स्टैण्डिंग अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया। वर्ष 2019 में लॉयन क्लब वर्धा की ओर से 8 मार्च को स्वयंसिध्दा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


Related Articles

Back to top button