मोकळी बधाई मोदीजी ने
खम्मा घणी सा हुक्म पॉलिटिकल साइंस में पढयों थो कि सारा एमपी मिल ने एक पीएम बणावे पर 2019 रे चुनाव में पेली बार अकेलो पीएम सारा एमपी बणाया। इण बात हेतु मोदीजी ने घणी-घणी बधाई…. इण वास्ते नहीं कि वे दुबारा प्रधानमंत्री बण रिया है पर इण वास्ते भी कि वे इण जीत रो सेहरो सारी टीम ने दियो है। यां ही तो आदमी री ऊंचाई वे हुक्म। सब तारा सूरज सूं चमके पर सूरज कदैई आ बात कौनी कैवे। बड़ा लोग प्रशंसा सु घणा ऊपर हुवे हुक्म।
देश री जनता ने भी बहुत बहुत बधाई अबे वाणे आगे पांच वर्ष रे वास्ते एक स्थिर सरकार मिलेला जो देश रो विकास तो करेला ही, देश रो चहुंओर मान भी बढावेला। मोदी जी ने देश री राजगद्दी पर आसीन करण वास्ते देश री एकता ,अखण्डता, सबरो साथ,सबरो विकास, सबरो विश्वास पर खरी जीत साथे आज रा नवयुवाओं ने भी बधाई जो देश – हित ,आतंकवाद सेना रा शौर्य ,देश रो सम्मान औऱ आपाणे सुनहरे भविष्य रे वास्ते पुनः भाजपा सरकार ने चुन ने मोदी ने प्रधानमंत्री पद री शपथ दिलाई ।
उण सभी नि:स्वार्थ प्रचारकों ने भी बधाई जो बिना पद पर रहते हुए व्हाटसअप, ट्विटर ,फेसबुक शोशल मीडिया रे माध्यम सूं मोदी रो प्रचार कियों, जिनों परिणाम भारत री जनता रे सामने आयों । सच कहूँ हुक्म सत्य री जीत हुई और इने साथे ही भारत देश री भी जीत हुई।
देश री जनता दिखा दियो कि म्हे लोग 72,000 री भीख लेने नहीं बिकण वाला,आत्मसम्मान सूं जीवण वाला हां ..और या बात साफ जाहिर हूँ गईं कि देश रा गरीब और युवा भले ही पकोड़ा तल लेवेला लेकिन वाणे भीख मंजूर नहीं।
मोदी जी री जीत या बता दियों कि जीएसटी सही है ,नोटबन्दी सही है और जो मोदीजी करे वो सब सही है रे साथे जनता आगे भी यां जरूर चाह्वेला कि आपरी वापसी मुख्यतः हिंदुत्व और राष्ट्रवाद, और देश रे विकास रे मुद्दे पर हुई है आपने या बात सदा याद राखणी है क्योंकि जनता अब जागरूक हूँ गयी है अब जनता काम देखे बातां नही।
Subscribe us on YouTube