Corona Warriors
राजेश असावा-कोरोना योद्धा
जयपुर। राजेश असावा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में कार्यरत हैं। वे कोरोना महामारी के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा विश्लेषक सह प्रोग्रामर (उप निदेशक) के रूप में तीन शिफ्ट में काम करने वाले एक कोविड-19 वॉर रूम में पदस्थ किये गये। इस वॉर रूम में कोविड-19 के बारे में सभी डेटा विश्लेषण भारत सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा आवश्यक रूप से होता है।
इससे 181 हेल्पलाइन जनता की मदद के लिए है। वे समय के भीतर हल करने के लिए व्यक्तियों की शिकायतों के आधार पर उनके फैसले लेते हैं। श्री राजेश असावा को इस सेवा के लिए NGO से दो सर्टिफिकेट मिले।
Subscribe us on YouTube