युवा संगठन की बागडोर फिर राजकुमार काल्या के हाथों
दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के आयोजकत्व एवं चित्तौड़गढ़ जिला माहेश्वरी युवा संगठन के आतिथ्य में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन की यह त्रयोदश कार्यसमिति बैठक आयोजित हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक ईनानी एवं सहनिर्वाचन अधिकारी नारायण मालपानी व कमल भूतड़ा ने राजकुमार काल्या को सर्वानुमति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया। इससे पूर्व भी श्री काल्या राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। इस तरह श्री काल्या लगातार दूसरी बार इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
अपने कार्यकाल में अब यह करेंगे:
श्री काल्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा संगठन की परंपरागत कार्ययोजनाओं को यथावत आगे बढ़ाते हुए आगामी सत्र में सर्वप्रथम माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति स्थल लोहार्गल धाम में भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। युवा संगठन के कार्यकलापों को संचालित करने के लिए अधिकतर प्रदेशों में ‘मिनी यूथ सेंटर’ का निर्माण कराया जाएगा। युवाओं के व्यापार-व्यवसाय और रोजगार में वृद्धि हेतु मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।
रोजगार मेले लगाए जाएंगे। स्टार्टअप फंडिंग उपलब्ध कराई जाएगी, महाअधिवेशन एवं एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय कला एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। समाज के विभिन्न ट्रस्टों के माध्यम से जरूरतमंद बंधुओं को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ‘श्री बसंतीलाल मनोरमादेवी काल्या युवा फाउंडेशन’ द्वारा अधिक से अधिक सहायता उपलब्ध कराई जाने के प्रयास किए जाएंगे।
दिव्यांग बंधुओं के उत्थान के लिए ठोस एवं दूरगामी कार्ययोजना बनाकर उनकी सहायता की जाएगी। परिचय सम्मेलन, सेमिनार, करियर गाइडेंस शिविर, चिकित्सा शिविर, सिविल सर्विसेज हेतु शिविरों का आयोजन कराया जाएगा। युवतियों की युवा संगठन में सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। समाजबंधुओं की राजनीति में भागीदारी के लिए फोरम का निर्माण किया जाएगा। श्री काल्या ने पुनः निर्विरोध निर्वाचन हेतु सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।
बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित:
बैठक का संचालन राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण सोमानी ने किया। प्रदेशाध्यक्ष सीपी नामधरानी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। बैठक में अर्जुन मूंदड़ा, ओम तोषनीवाल, राजेंद्र गगरानी, शैलेंद्र झंवर, सुरेश कचोलिया, श्रीलाल कोगटा, लोकेश आगाल की गरिमामय उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय संगठन मंत्री दीपक चांडक, राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री संदीप करनानी, राष्ट्रीय खेल मंत्री अरुण बाहेती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित सारडा, भरत तोतला, पंकज राठी, जुगल झंवर, राहुल बाहेती तथा राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अनंत समदानी, नीरज काकानी, सवाई चांडक, मधु मालू, शिव कासट, पुष्पक लड्ढा, जगदीश लड्ढा, हरीश पोरवाल, देवकरण समदानी आदि कई समाज बंधु उपस्थित थे।जिलाध्यक्ष प्रदीप लड्ढा ने सभी आगंतुक अतिथियों एवं कार्यसमिति सदस्यों का आभार प्रकट किया।
Subscribe us on YouTube