Personality of the month

केबल उद्योग के इतिहास पुरूष- श्री गोपाल काबरा

विद्युत केबल ही नहीं बल्कि विभिन्न विद्युत उपकरणों तथा कार पार्किंग सिस्टम के निर्माण में वर्तमान में उद्योग समूह ‘आरआर ग्लोबल’ एक अत्यंत प्रतिष्ठित नाम है। 62 वर्षीय श्री गोपाल काबरा न सिर्फ एमडी तथा प्रेसिडेंट के रूप में उद्योग समूह का नेतृत्व कर रहे हैं बल्कि उनकी प्रतिष्ठा उद्योग जगत में एक पथ प्रदर्शक के रूप में भी है। आपको ही धुंआ रहित जीरो हेलोजन केबल्स सर्वप्रथम पेश करने का श्रेय भी दिया जाता है।

उद्योग जगत में श्री गोपाल काबरा एक अत्यंत प्रतिष्ठित नाम है। कारण है उनकी असंभव से लगने वाले कार्य को भी संभव बना देने की क्षमता व कार्यकुशलता। यही कारण है कि वर्तमान में उद्योग जगत में आप न सिर्फ एक शीर्ष व वैश्विक उद्यमी के रूप में जाने जाते हैं, अपितु आपकी प्रतिष्ठा उद्योग जगत के एक पथ प्रदर्शक (ट्रेंड सेटर) के रूप में भी है।

श्री गोपाल काबरा

अपने पारिवारिक उद्योग आर.आर. ग्रुप को आपने एक ऐसा वट वृक्ष बना दिया है, जो अब ‘कार पा र्किंग सिस्टम निर्माण’, तथा केबल की जगह उपयोग होने वाले बसडक्ट का निर्माण भी दुबई स्थित अपने उद्योग में कर रहा है।

इन दोनों नवीन उद्यमों को वर्तमान में यूके से एमबीए (बिजनेस इकॉनॉमिक्स) व मास्टर आफ मैन्युफैक्चरिंग की उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त उनके पुत्र मुंबई निवासी राजेश काबरा संभाल रहे हैं।


सुसंस्कृति उद्यमी परिवार में जन्म:

श्री काबरा की विशिष्ट प्रतिभा तथा सफलता का कारण वास्तव में सुसंस्कृत उद्यमी परिवार में उनका जन्म है। आपका जन्म 29 अक्टूबर 1958 को विराटनगर (नेपाल) में ख्यात उद्यमी व समाजसेवी पद्मश्री रामेश्वरलाल काबरा तथा समाज में मां के रूप में अपनी प्रतिष्ठा रखने वाली ख्यात वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती रत्नीदेवी काबरा के यहां हुआ था।

स्कूली शिक्षा का प्रारम्भ इंदौर में हुआ। प्रथम कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर ग्रीष्मकालीन कक्षा द्वारा उन्हें सीधे तृतीय कक्षा में प्रमोट कर दिया गया। इससे आगे की वर्ष 1966 से शिक्षा मुंबई में हुई। श्री काबरा व्यावसायिक जिम्मेदारियों के कारण मैट्रिक से आगे शिक्षा प्राप्त न कर पाये।

मात्र 15 वर्ष की अवस्था में ही आपने अपना पारिवारिक व्यवसाय सम्भाल लिया और 24 मई 1981 को हुबली (कर्नाटक) की कीर्ति बाहेती के साथ परिणय सूत्र में बंध गये।

आपको उद्योग-व्यवसाय के प्रारम्भिक सूत्र अपने परिवार से बचपन में ही संस्कारों के रूप में प्राप्त हो गये थे, जो आपकी सबसे बड़ी शक्ति बने। वर्तमान में आपके परिवार में 2 विवाहित पुत्री तथा एक पुत्र शामिल हैं।


नवीन तकनीक में उद्योग सबसे आगे:

श्री काबरा का मूल-मंत्र-हमेशा सही लोगों का चयन और सही उत्पादों को सही समय पर बाजार में लाने का रहा है। एक सशक्त सिद्धांत, व्यापारिक दृष्टिकोण को लेकर समूह को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की क्षमता के साथ सन् 1991 में समूह राम रत्ना इंटरनेशनल की स्थापना की, जो तीन दशक से कम अवधि में 6 महाद्वीपों के 85 देशों में बखूबी उत्पाद निर्यात कर अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं, जिन्हें केबल उद्योग में यूनिले कोर टेक्नोलॉजी (यूसीटी) के साथ धुआं रहित जीरो हेलोजन केबल्स पेश करने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति होने का श्रेय दिया जाता है।

श्री गोपाल काबरा
श्री गोपाल एवं श्रीमती कीर्ति काबरा

यह एक अनूठा उत्पाद है जो वास्तव में अग्निरोधक और सुरक्षा मानकों को बढ़ाने में एक क्रांति जैसा है, जिसने राम रत्ना समूह को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में मदद की है। आप आरआर ग्लोबल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रेसिडेंट हैं।

850 मिलियन अमरीकी डॉलर वाला यह विविध उद्योग समूह मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर) और विद्युत समाधानों पर केंद्रित होकर कार्य कर रहा है।

एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत में पार्किंग समस्या को मद्देनजर रखते हुए अपने दूरगामी सोच से सन 2000 में मेकेनाइज़्ड मल्टी लेवल ऑटोमेटेड कार पार्किंग सिस्टम्स सर्वप्रथम भारत में लाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।


सभी के मार्गदर्शन में भी आगे:

अपने उद्योग-व्यवसाय को एक ऊंचाई तक ले जाने और उसके एक वैश्विक ब्रांड बनाने के अलावा, श्री काबरा, इंटरनेशनल कॉपर एलायंस (वायर एंड केबल डिवीजन) के चेयरमैन एवं सार्क चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी मंडल के सदस्य हैं। साथ ही आप उच्चतम कार्यक्षमता के कारण इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट भी रहे हैं।

इसके साथ ही आपके कंधे पर चौदह वर्षों तक वायडिंग वायर्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन की जिम्मेदारी रही है। व्यवसायी के रूप में सफलता, सामाजिक विकास एवं जिम्मेदारी पर अपना ध्यान केंद्रित करने के अतिरिक्त श्री काबरा, भारत तथा विश्व भर में विभिन्न प्रकार के आयोजनों एवं वेबिनारों को संबोधित करने वाले एक प्रख्यात प्रेरक वक्ता भी हैं।

श्री गोपाल एवं श्रीमती कीर्ति काबरा

आपके व्याख्यान विशेष रूप से उद्योग-व्यवसाय में नैतिक प्रथाओं, महत्वों तथा उपभोक्ता के लिए उच्चतम सुरक्षा मानकों सहित उत्पादों के लिए प्रंत्येक ब्रांड की जिम्मेदारी आदि जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

आपका मंतव्य है:

जिस ब्रांड के हिस्से में उनकी संस्कृति के अनुरूप मूल्य हैं वह लंबे समय में सफल होने वाले हैं।

आप एक सफल दूरगामी सोच के उद्योग-व्यापार विश्लेषक भी हैं। आयोजनों एवं वेबिनारों में विभिन्न-विभिन्न विषयों पर दिए गए उद्बोधन यू-ट्यूब पर उपलब्ध हैं।


समाजसेवा के यज्ञ में भी आहुति:

अपनी तमाम व्यस्तता के बावजूद श्री काबरा समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने में भी पीछे नहीं रहे हैं। माहेश्वरी प्रगति मंडल, युवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष रहे हैं। माहेश्वरी प्रगति मंडल की व्यवस्थापिका सभा में तीन सत्र तक उपाध्यक्ष का दायित्व बखूबी निभाया।

वर्तमान में माहेश्वरी प्रगति मंडल-न्यास मंडल के ट्रस्टी हैं। कॉर्पोरेट जगत के अलावा, श्री काबरा पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा के एक सक्रिय प्रमोटर भी हैं। आपने वनबंधु परिषद, मुंबई चैप्टर के प्रेसिडेंट के रूप में अपना विशेष योगदान दिया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है, जो संपूर्ण भारतवर्ष के दूरदराज के क्षेत्रों में 1 लाख से अधिक एकल विद्यालयों का संचालन कर रहा है।

समाजसेवा यज्ञ में आहुति

आपके मार्गदर्शन में आरआर काबेल ब्रांड को ‘मिशन रोशनी’ की अवधारणा को विकसित करने का श्रेय दिया जाता है। यह एक सीएसआर गतिविधि है जो राष्ट्र के दूरदराज के क्षेत्रों में महिलाओं एवं बच्चों को बिजली, शिक्षा और कौशल विकास प्रदान करने में मदद करती है।

इसके लिए आप विभिन्न प्रकार की सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं।


Like us on Facebook

Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button