श्री सुषामद माताजी
श्री सुषमाद माताजी माहेश्वरी समाज की काबरा खांप की कुलदेवी हैं। इसके साथ ही इन्हें अन्य समाज के मांडया, पालड्या, अठारया, भगत, सिंगी, धौल व कोठारी भी पूजते हैं।
सुषामद माताजी का मंदिर राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा ग्राम में स्थित है। यह गाँव पुष्कर व मेड़ता के बीच आता है। यहाँ यह मंदिर मेड़ता मार्ग पर गणपतसिंह, मदनसिंह सिसौदिया के खेत में स्थित है। स्थानीय स्तर पर माताजी की चमत्कारित ख्याति है। नवरात्रि जैसे विशेष आयोजनों पर यहाँ उत्सव होता है। अभी मंदिर का जीर्णोद्धार चल रहा है।
कहाँ ठहरें:
ग्रामीण क्षेत्र होने से यहाँ तो ठहरने के लिए कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है। आवश्यक होने पर स्थानीय लोगों से संपर्क पर व्यवस्था जुटाई जा सकती है। समीपस्थ शहर मेड़ता व पुष्कर में ठहरने की व्यवस्था है। यहाँ लॉज आदि उपलब्ध है।
सुषामद माताजी कैसे पहुँचें:
श्री सुषमाद माताजी का मंदिर नागौर जिले के कुचेरा ग्राम में बस स्टैंड से लगभग डेढ़ किमी दूर खेत में स्थित है। पुष्कर व मेड़ता से सड़क मार्ग से ग्राम कुचेरा पहुँचा जा सकता है।