Personality of the month

भारतीयता के “पुजारी”- वैद्यराज रमेश कुमार माहेश्वरी

आयुर्वेद एक प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति है और इसमें रोग को जड़ से समाप्त करने की अद्भुत क्षमता भी है। किंतु पाश्चात्य प्रभाव से हम आज अपनी ही इस प्रभावी चिकित्सा पद्धति की उपेक्षा कर रहे है। आमजन तक आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार और इसे वैश्विक सम्मान दिलाना यही लक्ष्य बना रखा है, भोपाल निवासी वैद्यराज रमेश कुमार माहेश्वरी ने अपने जीवन का और उनका यह अभियान आज भी निरन्तर सतत् रूप से जारी है।

जमना हर्बल रिसर्च लिमिटेड तथा जमना फार्मास्युटिकल्स जैसी प्रतिष्ठित आयुर्वेद औषधि निर्माण शालाओं का प्रबंध संचालक के रूप में संचालन करने वाले भोपाल निवासी वैद्यराज रमेश कुमार माहेश्वरी का आयुर्वेद के क्षेत्र मे एक ऐसा प्रतिष्ठित नाम हैं, जो अनेकों रोगों पर प्रभावी आयुर्वेद औषधियों पर रिसर्च के उपरान्त उनका निर्माण कर निरन्तर इस चिकित्सा विधा को समृद्ध करने में जुटे हुए हैं। आमजन तथा चिकित्सकों तक आयुर्वेद को पहुंचाने के लिये श्री माहेश्वरी आयुर्वेद पर आधारित देश की प्रतिष्ठित और शीर्ष पत्रिका ‘आयुष्मान’ तथा मासिक समाचार पत्र ‘आयुर्वेद चिंतन’ का भी प्रकाशन कर रहे हैं।


योगदानों ने दिलाया सम्मान

वैद्यराज रमेशकुमार माहेश्वरी का जन्म 12 अप्रैल 1959 में स्व. कविराज डॉ. एस.के माहेश्वरी (डांगरा) के यहाँ हुआ। बचपन से ही आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति सम्मान के भाव विरासत में ही मिले। अतः भोज आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल से इसी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर आपने भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलते हुए अपना जीवन आयुर्वेद को ही समर्पित कर दिया। वर्तमान में 500 से अधिक शास्त्रोक्त व पेटेंट आयुर्वेदिक औषधियों का निर्माण उनकी औषधि निर्माण इकाइयों में होता है।

इन योगदानों के कारण ही वैद्यराज श्री माहेश्वरी म.प्र. शासन के उद्योग विभाग द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार, अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन द्वारा ‘आयुर्वेद पीयूषपाणि’ की उपाधि व श्री अवंतिका देशी चिकित्सक मंडल, उज्जैन द्वारा ‘विशिष्ट सेवा सम्मान पत्र’ से सम्मानित हो चुके हैं। अपने इन उद्योगों द्वारा वर्तमान में आप 350 से अधिक लोगों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं। सेवा भारती आदि संस्थाओं के माध्यम से सेवाओं में भागीदारी रही है।

कोविड-19 में तन-मन-धन व आयुर्वेद के माध्यम से सेवारत रहे। निःशुल्क अनेकों आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया। वर्तमान में आप अ. भा. आयुर्वेद महासम्मेलन दिल्ली, म.प्र. आयुर्वेद औषधि निर्माता संघ इंदौर व भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के आजीवन सदस्य तथा म.प्र. लघु उद्योग संघ, म.प्र. फेडरेशन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, ऐसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मंडीदीप व ऑल इंडिया आयुर्वेद औषधि मेन्युफेक्चरिंग ऐसोसिएशन, दिल्ली के सदस्य हैं।


समाजसेवा में भी सक्रिय योगदान

अपनी व्यावसायिक जिम्मेदारियों के बावजूद श्री माहेश्वरी गत 20 वर्षों से माहेश्वरी समाज एवं वैष्णव सम्प्रदाय की सेवा में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। इसी श्रृंखला में श्री जगदगुरू वल्लभाचार्य ट्रस्ट (भोपाल), सेवा भारती, आनंदधाम वृद्धाश्रम व म.प्र. आयुर्वेद महासम्मेलन भोपाल जिला के अध्यक्ष व प्रदेश संयोजक-बांगड मेडिकल वेलफेयर सोसायटी म.प्र. पूर्व के रूप में सेवा दे रहे हैं।

म.प्र. पूर्व क्षेत्रिय प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के मानद मंत्री- अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (मध्यांचल) के संयुक्त मंत्री व माहेश्वरी नागपुर (अ.भा. माहेश्वरी महासभा का मुखपत्र) के सलाहकार रहे हैं। प्रबंध न्यासी- श्री वैद्यराज श्रीकृष्णदास धनराज माहेश्वरी व आयुर्वेद पारमार्थिक ट्रस्ट, भोपाल तथा ट्रस्टी-ए बी माहेश्वरी एज्युकेशनल ट्रस्ट, इंदौर तथा अखिल भारतीय माहेश्वरी एज्युकेशन एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट कोटा, संस्थापक ट्रस्टी- श्री माहेश्वरी पारमार्थिक ट्रस्ट, भोपाल तथा आजीवन ट्रस्टी-म.प्र., महेश सेवा ट्रस्ट जबलपुर, भोपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स, माहेश्वरी प्रगति मंडल भोपाल, श्री माहेश्वरी समाज भोपाल ‘वृहद’, श्री महेश सेवा समिति भोपाल, श्री आदित्य विक्रम बिड़ला व्यापार सहयोग केंद्र चेन्नई, मध्यप्रदेश रोज सोसाइटी व श्री अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के ट्रस्टी के रूप में भी सेवा दे रहे हैं।


Related Articles

Back to top button