श्री विसु (बिसल) माताजी
श्री विसु माताजी बिसानी जेठा, भट्टड, कुलघरिया व मेहरा आदि खाँप की कुलदेवी है।
जैसलमेर राजस्थान में विसु (बिसल) माताजी का मंदिर गड़ सीकर तालाब के समीप मुक्तेश्वर मंदिर के आगे गड़ीसर आड़ (बंधा) के पास स्थित है। यह यहाँ के प्राचीन मंदिरों में से एक है जिसके प्रति माहेश्वरी समाज के साथ ही अन्य समाज भी अपार श्रद्धा रखते हैं। मंदिर में भोग के मामले में कोई प्रतिबंध नहीं है। किसी भी मिठाई का भोग लगाया जा सकता है।
कहाँ ठहरें:
यहाँ दर्शन करने जाने वालों को ठहरने की कोई परेशानी नहीं आती। जैसलमेर में हनुमान चौराहे के समीप व कलाकार कॉलोनी के सामने ठहरने के लिए भवन है। इन माहेश्वरी भवनों में ठहरनेकी उत्तम व्यवस्था है।
कैसे पहुँचे:
जैसलमेर सड़क व रेल दोनों ही मार्गों से जुड़ा है। श्री विसु माताजी का मंदिर बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन दोनों से ही मात्र १-१ किमी की दूरी पर स्थित है।