माँ यक्षणी माताजी
श्री यक्षणी माताजी माहेश्वरी जाति की जागेटिया खाँप की कुलदेवी हैं। इन्हें झांखण माताजी के नाम से भी जाना जाता है। छिपा, पारीक व माली आदि जातियाँ भी श्री यक्षणी माताजी को विशेष रूप से पूजती हैं।
माताजी का मंदिर राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के माण्डल कस्बे में स्थित है। माण्डल भीलवाड़ा से 10 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। माताजी का मंदिर अतिप्राचीन है। इसके स्थापना के ठोस तथ्य तो ज्ञात नहीं है लेकिन मंदिर के एक गुम्बद पर शिलालेख में सं 1661 अवश्य लिखा हुआ है।
80 वर्षीय पुजारी मांगूलाल माली बताते हैं कि पैतृक रूप से उनके दादा-परदादा के समय से उनका परिवार पूजा करता चला आ रहा हैं। माताजी की मूर्ति अत्यंत प्राचीन व चमत्कारिक है जिससे स्थानीय श्रद्धालुओं का आना जाना भी यहाँ सतत् रूप से चलता रहता है।
एक धड़, दो चेहरे
माताजी स्वरूप अप्रतीम और दुर्लभ है। मूर्ति का धड़ तो एक है लेकिन चेहरे दो हैं। माताजी को चाँवल, चुरमा व लापसी का भोग लगता है। प्रतिदिन दो आरती होती हैं। नवरात्रि में विशेष आयोजन होते हैं। मंदिर में अखंड ज्योत जलती हैं।
रमणीय वातावरण
मंदिर माण्डल गाँव के बीच में ऊँचाई पर स्थित होने से विशेष रूप से रमणीय है। यहाँ से प्राकृतिक सौन्दर्य की अनुपम छटा नजर आती है। ऊँचे टीले पर स्थित इस मंदिर तक पहुँचने के लिये सीड़ियाँ तो हैं ही साथ ही वाहनों के लिये घुमावदार कच्चा रास्ता भी बना हुआ है। माताजी मंदिर के पीछे टीले पर शिव मंदिर व परिसर के नीचे भैरव देवस्थान व विभिन्न माताजी भी स्थापित हैं।
कैसे पहुँचें
माण्डल कस्बा भीलवाड़ा से 10 किमी की दूरी पर स्थित है। भीलवाड़ा से सड़क मार्ग से माण्डल पहुँचने हेतु प्रति 10 मिनिट पर वाहन उपलब्ध है। माण्डल रेल मार्ग से भी जुड़ा हुआ है, यह जयपुर-रतलाम मीटरगेज लाइन पर स्थित है। वायुमार्ग से उदयपुर या जयपुर जाना पड़ता है यहाँ से भीलवाड़ा होते हुए माण्डल पहुँचा जा सकता है।
कहाँ ठहरें
मंदिर परिसर में ठहरने के लिये सामान्य सुविधायुक्त दो धर्मशालाऐं हैं। यहाँ शौचालय, स्वच्छ पानी व बिजली की व्यवस्था है। माण्डल कस्बे में जागेटिया परिवार तो नहीं हैं लेकिन अन्य खाँप के 200 माहेश्वरी परिवार हैं जो बाहर से आऐ समाज बंधुओं के सहयोग के लिये तत्पर रहते हैं।
अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते है:
श्री बृजमोहन जागेटिया
गोपाल द्वारा गली, बड़े मंदिर के पास भीलवाड़ा (राज.)
फोन नं: +91-92145-31919, +91-92149-20808