News
प्रोफेशनल फोरम की कार्यकारिणी गठित
एक निजी रिसोर्ट में आगामी सत्र हेतु माहेश्वरी प्रोफेशनल फोरम की कार्यकारिणी का गठन समाज के वरिष्ठ लोगों के बीच किया गया। नवीन कार्यकारिणी में संरक्षकराधेश्याम चेचानी और जगदीश कोगटा को मनोनीत किया गया है। साथ ही अध्यक्ष प्रदीप लाठी, सचिव सीए सुनील सोमानी, उपाध्यक्ष महेश देवपुरा, सहसचिव निशा सोनी, संयुक्त सचिव ललित पोरवाल, मीडिया प्रभारी आलोक पलोड़, सोशल मीडिया प्रभारी सोनेश काबरा, कोषाध्यक्ष मनोज चेचानी एवं कनुप्रिया बंग, नवीन कोगटा तथा नवनीत तोतला को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया।
Give us a like on Facebook