News

उष्मा मालू पैनल निर्विरोध निर्वाचित

शुभलक्ष्मी महिला को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संचालक मंडल के निर्वाचन गत 14 दिसंबर को हुए। इसमें 15 संचालकों के लिए नामांकन भरे गए। इतने ही नाम शेष रहने से वर्तमान संचालक मंडल के सदस्य को ‘उष्मा मालू पैनल’ के नाम से चुनाव लड़ रहे थे, उन्हें विजयी घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया ‘माहेश्वरी मांगलिक भवन’, 2 ए बी रोड पर रिटर्निंग अधिकारी डी एस चौहान के निर्देशन में संपन्न हुई। चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए श्री चौहान ने उष्मा मालू, गीता मूंदड़ा, सुशीला काबरा, निर्मला बाहेती, कृष्णा उपाध्याय, शुभलक्ष्मी मेहरा, उषा तोमर, सावित्री विजयवर्गीय, मैना पांड्या, सुषमा मालू, कलाश्री लश्करी, सुमन जैन, माधुरी काबरा, रीटा वोरा, स्वाति देशपांडे को संचालक घोषित किया। दो संचालकों का सहयोजन तथा 19 दिसंबर को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं दो प्रतिनिधियों का निर्वाचन संपन्न होगा।

http://srimaheshwaritimes.com/%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b8%e0%a4%ad%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87/
Via
Sri Maheshwari Times
Back to top button