News
बांगड़ को 7 स्टार अवॉर्ड
कानपुर। समाजसेवी मंजू बांगड़ को रोटरी डिस्ट्रिक्ट वर्चुचल अवॉर्ड फंक्शन में असिस्टेंट गवर्नर का दायित्व सफलतापूर्वक निभाने के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर किशोर कटरू द्वारा रोटरी सत्र 2019-20 हेतु 7 स्टार असिस्टेंट गवर्नर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। श्रीमती बांगड़ वर्तमान में रोटरी क्लब कानपुर विनायक श्री की चार्टर अध्यक्ष हैं।