Readers Column

सावधानी बरतें और ब्लैकमेल होने से बचें

वास्तव में सोशल मीडिया लोगों को जोड़े रखकर परस्पर सम्पर्क बढ़ाने का एक बहुत अच्छा माध्यम है। लेकिन वर्तमान में सोशल मीडिया ब्लेकमेलिंग का जरिया भी बनाया जा रहा है। अभी हाल फिलहाल में ऐसे कई केस आये हैं जिसमें माहेश्वरी समाज के बच्चों यहां तक कि अधेड़ उम्र के लोगों के भी फंसने की बात सामने आई है। एक बार फंसने के बाद प्रारम्भ ब्लेकमेलिंग का सिलसिला फिर थमता नहीं है।

सबसे पहले चालबाज लड़कियाँ फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर लड़कों और अधेड़ उम्र के पुरुषों की प्रोफाइल की गहन जांच करती हैं और फिर उसमे से अपने शिकार का चयन करती हैं। उसके बाद उन्हें या तो फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं या फिर संबंधित साइट्स के मैसेंजर द्वारा मैसेज भेजती हैं।

लड़कों/पुरुषों द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने पर या उनके मैसेज का जवाब देने पर वो बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ाती हैं। फिर शुरू होता है उत्तेजक बातों का दौर। उसके बाद वीडियो कॉल करने का आमंत्रण मिलता है। वीडियो कॉल करने पर वो लड़कियां कैमरे पर अपने कपड़े उतार कर नग्न व उत्तेजक कार्य करने लगती हैं ताकि पुरुष भी अपने वस्त्र उतार कर नग्न व उत्तेजक कार्य करने लगे।


लोगों में यह आम धारणा है कि वीडियो कॉल रिकॉर्ड नही होती है। किंतु आजकल प्लेस्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्प उपलब्ध हैं जिनके द्वारा वीडियो कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है। ये चालबाज़ लड़कियां इन्ही एप्प का उपयोग करके वो सारी वीडियो रिकॉर्ड कर लेती हैं और फिर उनको एडिट करके उसमें और तमाम तरह के दूसरे नग्न व उत्तेजक दृश्य डाल कर पुरुषों को भेज देती हैं कि अब या तो एक मोटी रकम दो नही तो यह वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

अगर आप अपनी इ़ज्ज़त बचाने की खातिर उनको रकम दे देते हैं तब ब्लैकमेलिंग का लंबा खेल शुरू हो जाता है। हर कुछ दिनों के अंतराल पर आपसे रकम की मांग की जाती रहेगी, जब तक कि आप कंगाल ना हो जाएं। और अगर आप रुपये देने से इनकार करते हैं तो ऐसी लड़कियां आपके उस वीडियो को आपकी फेसबुक प्रोफाइल पर उपलब्ध सभी फ्रेंड्स को भेज देती हैं। इसके अलावा इंटरनेट पर उपलब्ध तमाम वेबसाइट्स पर भी वो वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं।


मेरी नज़र में यह भी आया है, पैसा वसूलने के लिए नकली पुलिस वाले का फ़ोन भी डराने के लिए कराया जाता है कि आपके खिलाफ फलां-फलां लड़की ने फलां-फलां थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आप उस लड़की से बात करके मामले का निपटारा कर लो, नही तो आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपके नग्न वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने की दशा में या तो आपको पूरा जीवन परिवार और समाज की नजरों में गिर कर बिताना होगा या फिर शर्मिंदगी से बचने के लिए आप आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे। किन्तु फिर भी सवाल ये है कि क्या आपके आत्महत्या कर लेने भर से आपके परिवार के अन्य लोगों की शर्मिंदगी समाप्त हो जाएगी?


सबसे पहले डर को अपने दिल से निकाल दीजिये। ब्लैकमेल करने वाले का एकमात्र मकसद होता है आपसे किसी भी प्रकार से पैसा ऐंठना। इसलिए हड़बड़ी में पैसा देने जैसा कोई भी कदम नही उठाएं। एक बार भी अगर आपने पैसा दे दिया तो फिर यह सिलसिला शुरू हो जाएगा और हर रोज़ एक नई मांग होगी। अतः पैसा देकर मामला खत्म करने की बात बिल्कुल ना सोचें। निडर होकर सामने वाले से बात करें और उसे पुलिस में कंप्लेंट करने की धमकी दें।

चूंकि उनका एकमात्र मकसद पैसों की वसूली है, जेल जाना नही, इसलिए पुलिस कंप्लेंट की धमकी देने से वो आपका पीछा छोड़ सकती हैं। इस मामले से निपटने के लिए आप अपने विश्वासप्राप्त मित्र की सहायता भी ले सकते हैं। इस प्रकार की चालबाज लड़कियों के किसी भी प्रकार के झांसे में ना आएं। कहीं ऐसा ना हो कि क्षणिक सुख के चक्कर मे आप अपना धन और परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा दोनों का सर्वनाश कर बैठें।


Related Articles

Back to top button