News
दीप्ति को वुमन ऑफ़ द फ्यूचर अवार्ड
उदयपुर। ह्यूमन केयर सोसाइटी की ओर से देशभर की 50 सर्वश्रेष्ठ महिलाओ में वुमन ऑफ़ द फ्यूचर अवार्ड हेतु उदयपुर की दीप्ति असावा समदानी धर्मपत्नी गिरीश समदानी का भी चयन हुआ है। सोसाइटी की ओर से लेखिका नंदिता ओमपूरी ने विजेताओं की घोषणा की जिसमे दीप्ति का नाम भी सम्मिलित था।
पिछले काफी समय से दीप्ति सीए की प्रैक्टिस कर रहीं है। ग्रहणी होने के साथ ही वे सीए व सीएस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को पढ़ाने सहित कई समाजसेवी संस्थाओ में सक्रिय रूप से सेवाएं भी दे रही हैं।
सीए व सीएस स्टूडेंट्स के लिए 4 पुस्तके भी लिखी हैं। असावा सीएमए इंटरमीडिएट में आल इंडिया पहली रैंक हासिल कर गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुकी हैं। कोरोना के चलते सोसाइटी की ओर से यह अवार्ड 2 साल बाद दिया गया है। इससे पहले भी दीप्ति को कई अवार्ड्स व सम्मान प्राप्त हुए है।