चिकित्सा उपकरण किए भेंट
बूंदी। माहेश्वरी समाज से जुड़े प्रबुद्धजनों ने ‘सेवा परमो धर्म’ के संकल्प के साथ कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने के उपरांत चिकित्स्कीय सलाह के अनुसार अपने घरों में आइसोलेट व उपचाराधीन स्वजातीय मरीजो के लिए विभिन्न चिकित्सा उपकरण भेंट किए।
इसके अन्तर्गत जैत सागर रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में एक सादे समारोह में माहेश्वरी पंचायत संस्थान के पूर्व अध्यक्ष जगदीश जैथलिया, जिला माहेश्वरी सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष रेवती रमन बिरला व पूर्व महामंत्री द्वारका जाजू, महेश क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. अध्यक्ष संजय लाठी व सचिव नारायण मंडोवरा, जगदीश लड्ढा आदि ने सेवाभावी व अप्रत्यक्ष भामाशाहों के सहयोग से एक मेडिकल पलंग मय किट, एक व्हील चेयर, दस प्लस ऑक्सिमिटर, दो थर्मल स्केनर व दो रक्तमापचापी यंत्र माहेश्वरी पंचायत संस्थान के अध्यक्ष भगवान बिरला को समाज के लिए समर्पित किए।
इस दौरान पंचायत उपाध्यक्ष संजय मंडोवरा व शिव तोतला, भवन के प्रबंधक गौरव माहेश्वरी आदि उपस्थित रहें।