जीवन के यादगार पलों को शब्दों से सजाती- जया लाहोटी
कोई भी हर्ष का अवसर हो या अन्य कोई आयोजन यदि उसमें बधाई संदेश देने के लिये आपके पास शब्द हैं, तो आपके व्यक्तित्व को चार चांद लग जाते हैं। अन्यथा वह प्रभाव इतना प्रभावी नहीं रहता। धामणगाँव जिला-अमरावती निवासी जया लाहोटी लोगों के लिये ऐसे ही पलों की भावनाओं को शब्दों में पिरोती हैं। आईये जानें कैसे?
वर्तमान में जिस तरह किसी भी आयोजन के लिये इवेन्ट मैनेजमेंट एक नवीन व्यवसाय बन गया है। वैसे ही धामणगाँव निवासी अनिल कुमार लाहोटी की धर्मपत्नी जया लाहोटी ने विभिन्न आयोजनों के यादगार पलों को शब्दों से सजाने की एक विशिष्ट रचनात्मकता विकसित की है।
इसके अंतर्गत वे जीवन के यादगार पलों के लिये एसएमएस संदेश तैयार करती हैं और वो भी ऐसे कि सुनने-पढ़ने वाले बोल पढ़ते हैं, क्या बात है? इसके साथ वे परिवार की जिम्मेदारी भी सफलता पूर्वक निभा रही हैं। परिवार में दो बेटियाँ है, जो दोनों ही एम.बी.बी.एस कर रही हैं। बड़ी बेटी रश्मि को गोल्ड मेडल मिला है।
हर अवसर के लिये ‘‘शब्द’’ तैयार
श्रीमती लाहोटी लगभग हर अवसर के लिये एसएमएस तैयार करती हैं। इनमें सफलता, बर्थडे, वैवाहिक वर्षगाँठ, गृह प्रवेश, अतिथि आगमन, बच्चे के जन्म, बेबी कन्यादान, त्योहार विशेष, बहू आगमन जैसे कई शुभ अवसरों पर बधाई संदेश तैयार किये जाते हैं।
इतना ही नहीं देहावसान के पश्चात शोक हो या स्वर्ण सीढ़ी आरोहण अथवा पुण्यतिथि इन अवसरों के लिये भी वे हृदय को छू लेने वाले संदेश तैयार करती हैं। अब वे सभी प्रकार के आयोजनों के लिये एंकरिंग स्क्रिप्ट भी तैयार करके ऑन डिमांड देती हैं। जरूरत पड़ने पर वे बड़ी कुशलता से एंकरिंग भी करती हैं।
कई जरूरतमंदों की मदद
एक मध्यमवर्गीय परिवार से सम्बद्ध श्रीमती लाहोटी अपनी इस एकदम नवीन कला और रचनात्मकता के माध्यम से कई अन्य जरूरतमंद महिलाओं की आजीविका में मदद भी कर रही हैं। यह एक नया पेशा है जिसे तहसील स्थान पर एक मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाली गृहिणी द्वारा विकसित किया गया है और पूरे क्षेत्र में इसकी सराहना की जाती है।
उन्होंने इससे नए अवसर विकसित किए और उसकी कमाई का उपयोग गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए किया जाता है, जहां ज्यादातर महिलाएं परिवार के लिए एकमात्र कमाने वाली हैं।
इस प्रयास द्वारा श्रीमती लाहोटी नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में भी योगदान दे रही हैं। श्रीमती लाहोटी से मो. +91-84213-70084 इस नम्बर पर सम्पर्क कर के आप एसएमएस का लाभ उठा सकते है।