News

भोपाल को मिलेगी काबरा माहेश्वरी छात्रावास की सौगात

भोपाल। झीलों की नगरी भोपाल में शीघ्र ही मप्र पूर्व क्षेत्रीय प्रादेशिक माहेश्वरी सभा अंतर्गत 5 करोड़ की लागत से प्रथम माहेश्वरी छात्रावास का निर्माण आरआर ग्रुप के त्रिभुवन काबरा परिवार द्वारा करवाया जाऐगा। श्री माहेश्वरी पारमार्थिक ट्रस्ट भोपाल द्वारा श्रीमती ‘उमा-त्रिभुवन काबरा माहेश्वरी छात्रावास’ का भूमि पूजन कार्यक्रम गत 19 मार्च को प्रातः 9.30 बजे आयोजित हुआ।

श्री माहेश्वरी परमार्थिक ट्रस्ट के अध्यक्ष शिशिर माहेश्वरी ने बताया कि माहेश्वरी समाज की शैक्षणिक उन्नयन हेतु 5 करोड़ की लागत से बनने वाले श्रीमती उमा त्रिभुवन काबरा माहेश्वरी छात्रावास का भूमि पूजन मुख्य अतिथि श्यामसुंदर सोनी सभापति अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा एवं मुख्य दानदाता सुप्रसिद्ध उद्योगपति महेंद्र काबरा तथा ट्रस्ट के अध्यक्ष शिशिर माहेश्वरी के कर कमलों से विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मदनगोपाल जेठा के सान्निध्य में संपन्न हुआ।

इस छात्रावास में सर्व सुविधायुक्त तैंतीस कमरे लगभग सत्तर विद्यार्थी के लिए उपलब्ध होंगे। छात्रावास में जरूरत मंद माहेश्वरी समाज के बच्चों को रियायती दर पर सेवा उपलब्ध कराकर सामाजिक दायित्व शैक्षणिक उन्नयन लक्ष्य का पूर्ण होगा।

भूमि पूजन कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य लक्ष्मेंद्र माहेश्वरी, वरिष्ठ समाजसेवी गोपालकृष्ण गोदानी, ओमप्रकाश काबरा, रामकुमार राठी, विकास मूंदड़ा, सुबोध माहेश्वरी, सुनील भूतड़ा, मुकुंद माहेश्वरी, अशोक पलोड, प्रदेश माहेश्वरी समाज महिला संगठन पूर्व अध्यक्ष अनीता जावंधिया, प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष रंजना बाहेती, जिला माहेश्वरी महिला संगठन अध्यक्ष जयश्री बजाज, ट्रस्टीगण एवं माहेश्वरी समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी व समाज बंधुओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन भी हुआ।


कहां होगा इसका निर्माण

छात्रावास के निर्माण के पीछे लक्ष्य यही है कि देश के शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित हो रहे मप्र की राजधानी भोपाल में उच्च शिक्षा हेतु आने पर माहेश्वरी संस्कृति के अनुरूप आवासीय व भोजन सुविधा उपलब्ध करवाना। इस लक्ष्य की पूर्ति तभी संभव है जब इसका निर्माण ऐसे स्थान पर हो जहां से शहर के हर कोने तक आवागमन आसान हो।

अतः इसका निर्माण ओसवाल नगर बाग सेवनिया (शंकराचार्य नगर के पास) करवाया जा रहा है। प्रस्तावित छात्रावास एमपी नगर से 5 किमी की दूरी पर स्थित रहेगा। इस स्थान से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवागमन आसान रहेगा। सभी शैक्षणिक संस्थान तथा बाजार भी यहां से पहुंच में रहेंगे।


कैसा रहेगा छात्रावास

श्री उमा त्रिभुवन काबरा माहेश्वरी छात्रावास का निर्माण सर्वसुविधायुक्त रूप में लगभग 5 करोड़ रूपये की लागत से होगा। इसमें विद्यार्थियों के ठहरने के लिये सर्वसुविधा युक्त 33 कमरे उपलब्ध रहेंगे। छात्रावास में सुसज्जित कम्प्यूटर लायब्रेरी, लिफ्ट सुविधा, सुरक्षित कव्हर्ड कैंपस, सामाजिक गतिविधि सेमीनार, वर्कशॉप आदि हेतु 2000 वर्गफीट का स्थान एवं पार्किंग सुविधा, सामाजिक गतिविधियों हेतु 3000 वर्गफीट का खुला लॉन, पूजा स्थल, जिम, सर्वसुविधायुक्त भोजनालय आदि शामिल रहेंगे। इस छात्रावास के निर्माण हेतु दी जाने वाली दान राशि आयकर की धारा 80जी के अंतर्गत कर मुक्त रहेगी।


Related Articles

Back to top button