News

‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में कमलाबाई भूतड़ा

चिखली। 71 वर्षीय श्रीमती कमलाबाई शिवरतन भूतड़ा के कार्य को हाल ही में सन 2021 के ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज किया गया। इसके साथ ही उन्हें पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

71 वर्ष की उम्र में अपने हाथों श्रीमती भूतड़ा ने ‘ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र 18 रजिस्टर में 2 लक्ष्य 20 हजार बार लिखकर एक कीर्तिमान स्थापित किया।

श्रीमती भूतड़ा ने ‘मनोहर भजनावली’ पुस्तक का भी लेखन किया है। भजन, प्रवचन, सत्संग में भी वे विशेष रुचि रखती हैं। प्रा. मुरलीधर भूतड़ा, राजेश भूतड़ा, डॉ. दिनेश भूतड़ा, दुर्गा टावरी, सुनीता चांडक आदि की आप माताजी हैं।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button