News
“माहेश्वरी ऑफ द ईयर-2020” विशेषांक का विमोचन
माहेश्वरी समाज की सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली पत्रिका “श्री माहेश्वरी टाईम्स” के विशेषांक “माहेश्वरी ऑफ द ईयर-2020” का विमोचन मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के करकमलों से हुआ।
संपादक श्री पुष्कर बाहेती व प्रबंध संपादक मुनि बाहेती द्वारा डॉ. यादव जी का शॉल-श्रीफल भेंट कर अभिनन्दन किया व पत्रिका की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ शिव चौरसिया, डॉ भगवतीलाल राजपुरोहित, डॉ विवेक चौरसिया व शिरीष राजपुरोहित विशेष रूप से उपस्थित थे।