जरूरतमंदों के लिये आगे आया माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट
फरीदाबाद। माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद अपने ‘‘सेवा ही संकल्प’’ उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान गरीब एवं असहाय लोगों की खाने पीने आदि सहायता करने में फरीदाबाद की सेवा संस्थाओं में अपना नाम अग्रणी श्रेणी में दर्ज करा रहा है।
ट्रस्ट अध्यक्ष महेश गट्टानी ने बताया कि इस विकट आपदा के समय अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए गत 27 मार्च से 05 मई तक फरीदाबाद माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों हेतु 36350 तैयार भोजन के पैकेट्स का वितरण किया गया। 840 किग्रा सुखा राशन 8 ओल्ड एज होम्स को प्रदान किया गया। 2460 किग्रा सूखा राशन गरीबों व जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया गया।
माहेश्वरी मण्डल फरीदाबाद के अध्यक्ष नारायण झंवर के आह्वान पर समाज के 100 से अधिक सदस्यों ने लगभग 7 लाख 50 हजार रुपये सहयोग प्रदान करने की स्वीकृति देकर इस सेवा प्रकल्प को और मजबूती प्रदान की।
Subscribe us on YouTube