News

आंचलिक अधिवेशन ‘युवा उड़ान’ का होगा आयोजन

भीलवाड़ा। अ.भा. माहेश्वरी महिला संगठन के अंतर्गत आंचलिक अधिवेशन ‘‘पश्चिमांचल युवा उड़ान 2021’’ का आयोजन ‘‘उड़ान हौसलों की, उड़ान उम्मीदों की’’ जैसी सोच के साथ आगामी 17 से 27 फरवरी तक किया जाऐगा। इसमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यशालाओं के आयोजन द्वारा युवाओं के सर्वोंगीण विकास का प्रयास किया जाऐगा।

इस कार्यक्रम के लिये कार्यक्रम संयोजक पूर्वी राजस्थान निहारिका गगरानी तथा कार्यक्रम संयोजक दक्षिण राजस्थान संध्या आगीवाल को मनोनीत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रथम दो दिवस 17 व 18 फरवरी को पश्चिमी राजस्थान द्वारा हिन्दी भाषा का ज्ञान व महत्व पर आधारित कार्यशाला ‘‘हमारी मातृभाषा-हमारा गौरव’’ का आयोजन किया जाऐगा।


युवा उड़ान

अगले दिन 19 फरवरी को उत्तरी राजस्थान द्वारा कार्यशाला ‘‘अपने डॉ.स्वयं बनो’’ में स्वास्थ्य की देखभाल के लिये विशेष चिकित्सकों द्वारा स्त्री रोग, प्राथमिक चिकित्सा, घरेलू नुस्खों, न्यूट्रीशन आदि से सम्बंधित जानकारी दी जाऐगी। दिनांक 20-21 फरवरी को पूर्वोत्तर राजस्थान द्वारा आपणी भाषा- मारवाड़ी पर केंद्रीत कार्यशाला ‘‘मारवाड़ी बोले मिश्री घोले’’ आयोजित होगी।

इसी श्रृंखला में 22 फरवरी को दक्षिण राजस्थाान द्वारा कॅरियर तथा साइकोलॉजिकल काउंसलिंग का आयोजन होगा। 23 फरवरी को पूर्वी राजस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला ‘‘हमारी संस्कृति अनमोल धरोहर’’ द्वारा जन्म से मरण तक के रीति-रिवाज तथा सोलह श्रृंगार के वैज्ञानिक महत्व से परिचित करवाया जायेगा।


कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें:

कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर (पूर्वी राजस्थान)
निहारिका गगरानी-
+91-95717-95239

कार्यक्रम को-ऑर्डिनेटर (दक्षिण राजस्थान)
संध्या आगीवाल-
+91-77280-39900


24 व 25 फरवरी को मध्य राजस्थान द्वारा ‘‘वैदिक मैथ्स का जीवन से सम्बंध’’ तथा पूर्वोत्तर राजस्थान द्वारा ‘‘एरोमा संगीत थेरेपी व शास्त्रीय संगीत का जीवन में महत्व’’ विषय पर कार्यशाला आयोजित होगी। अंतिम दिवस 27 फरवरी को आंचलिक बैठक आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में विभिन्न ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताऐं भी आयोजित होंगी।


Via
Sri Maheshwari Times

Related Articles

Back to top button