News
साबू परिवार द्वारा श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान
इंदौर। भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के पुनीत कार्य हेतु स्व.श्री नारायणदास जी स्व. श्रीमती अहिल्या बाई साबू की स्मृति में साबू परिवार द्वारा एक लाख रुपए का समर्पण राशि का चेक प्रदान किया गया।
समर्पण राशि हेतु माननीय श्री लक्ष्मण राव जी नवाते (पूर्व इंदौर विभाग संघ चालक) एवं कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री कमलेश जी वाजपेई (रामेश्वरम जिला संघ चालक), वीरेंद्र जी गोयल (गौतम नगर कार्यवाह), सौरभ जी पुरकर (वीआईपी परस्पर नगर शाखा कार्यवाह), श्री प्रवीण जी पांडे (सेवा भारती इंदौर विभाग सह सचिव) उपस्थित थे।