News
सजल सिंगी को राज्य शूटिंग में तीन पदक
कांटाफोड़। नगर के प्रतिष्ठित गोपालदास सिंगी के पौत्र अभय सिंगी पुत्र सजल सिंगी ने 10 मीटर राइफल आइएसएसएफ जूनियर में स्वर्ण तथा सिनियर में रजक पदक हासिल किया।
सजल की इस उपलब्धि पर नगर के वरिष्ठ उद्योगपति शेलेष होलानी, नटवर बियाणी, विनय सांगी आदि ने हर्ष व्यक्त किया।