News
समीक्षा चांडक खेलेंगी अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा
नागपुर। समाज के वरिष्ठ घनश्याम-सरोज चांडक की प्रपौत्री तथा स्वप्निल-स्नेहल चांडक की सुपुत्री समीक्षा चांडक का राष्ट्रीय स्तर पर 14 वर्ष से काम आयु वर्ग में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु चयन हुआ है।
उल्लेखनीय कि समीक्षा चांडक गत वर्ष आयोजित अखिल भारतीय बास्केटबॉल टीम कि कप्तान भी रही। उनके नेतृत्व में ही टीम ने सेमीफाइनल जीत कर रजत पदक हासिल किया था।