संजय कालोनी माहेश्वरी समाज संस्थान द्वारा सहयोगी पहल
भीलवाड़ा। संजय कालोनी माहेश्वरी समाज संस्थान द्वारा कालोनी एवं समाज बंधुओं के सहयोग से निर्मित तीन मंजिला माहेश्वरी भवन जिसमें 25 कमरे, ए.सी.के 2 हाल विद्यमान हैं, का उपयोग सामाजिक कार्यों के अतिरिक्त जनहिताय कार्यों में भी किया जाता रहा है।
संस्थान अध्यक्ष प्रहलाद नुवाल एवं मंत्री कैलाशचंद्र मूंदड़ा ने बताया कि संस्थान द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी में संस्थान की ओर से 01 अप्रैल 2020 को राज्य सरकार को 1,01,111/- रुपए का सहयोग प्रदान किया गया। संस्थान द्वारा पूर्ण भवन मई 2020 से सितम्बर 2020 तक स्थानीय प्रशासन को कोविड व्यवस्थाओं हेतु उपलब्ध कराया गया था।
इसी दौरान संस्थान द्वारा संजय कालोनी आर्थिक रूप से कमजोर माहेश्वरी परिवारों को यथासंभव भोजन सामग्री का वितरण भी किया गया।
पुन: कोविड-19 की द्वितीय लहर प्रकोप की रोकथाम में सहयोग हेतु पूर्ण संस्थान भवन 16 अप्रैल 2021 से पुनः क्वारंटीन सेंटर हेतु उपलब्ध कराया गया है। इस समयावधि में सामाजिक कार्यों हेतु भवन उपयोग पेटे प्राप्त सहयोग राशि भी पूर्ण रूप से पुन: लौटाई जा रही है।