News

‘सीप के मोती’ का हुआ विमोचन

उज्जैन। ऋषिमुनि प्रकाशन उज्जैन द्वारा प्रकाशित एवं नागपुर की ख्यात लेखिका श्रीमती शोभा रमेश गाँधी द्वारा संकलित ‘‘सीप के मोती’’ भाग-2 का विमोचन बुलढाना अर्बन को आप सोसायटी लिमिटेड के सीएमडी डॉ सुुकेश झंवर के करकमलों से 04 अगस्त 2022 को उज्जैन प्रवास ऋषिमुनि प्रकाशन कार्यालय पर हुआ। 1200 से अधिक सकारात्मक विचारों वाली पुस्तक जिसमें व्यवहारिक मोटिवेशनल कोटेशन समाहित हैं।

पुस्तक का विमोचन करते हुए डॉ झंवर ने लेखिका श्रीमती शोभा रमेशजी गाँधी को शुभकामनाएँ दी और बताया कि यह पुस्तक सबके लिए लाभप्रद सिद्ध होगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध हास्य कवि अशोकजी नागर, आशीषजी गुप्ता, प्रसन्न चाण्डक (रिजनल मैनेजर बुलढाना बैंक) प्रकाशक पुष्कर बाहेती, मुनि बाहेती उपस्थित थे।


Related Articles

Back to top button