बागड़ी बने युएन गुडविल एम्बेसेडर
नागपुर। अनेकों अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त लेखक, चिंतक व वरिष्ठ समाजसेवी शरद गोपीदास बागड़ी को मुंबई के मार्गदर्शक डॉ तारे (विश्व शांति दूत) की अनुशंसा से यूनाइटेड नेशंस के 75वे वर्ष में युएन 75 विश्व शांति दूत अभियान के तहत यूनाइटेड नेशंस ईएससी द्वारा युएन गुडविल एम्बेसेडर का सर्टिफिकेट व आईडी कार्ड प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि यूनाइटेड नेशंस इकोनॉमिक कल्चरल सोशल कौन्सिल की स्थापना 26 जून 1945 को हुई जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क, अमेरिका में रखा गया था।
श्री बागड़ी को अभी इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी मिशन आर्गेनाइजेशन द्वारा “एशिया प्राइड अवार्ड-2021” भारत सरकार डाक विभाग द्वारा 27 जनवरी को “मायस्टैम्प से-टेनंट” श्रृंखला तहत शरद बागड़ी के नाम का डाक टिकट जारी किया गया था। “नासा मंगल गृह मिशन” में बोर्डिंग पास भी श्री बागड़ी को जारी हुआ है।