News
शिवराजसिंह चौहान से सौजन्य भेंट

मप्र के भूतपूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान धर्मपत्नी के साथ सूरत आगमन पर एक सौजन्य भेंट में अ.भा.माहे. महासभा के निवर्तमान उपसभापति रामगोपाल मूंदरा के निवास स्थान कृष्ण कुंज आए। इनके भव्य स्वागत में कृष्णगोपाल मूंदरा, श्रीकांत मूंदरा, मनमोहन मूंदरा सहित समस्त मौजूद थे।
श्री चौहान ने कहा की श्री मूंदरा का सूरत के टेक्सटाइल उद्योग में विशेष स्थान है, यह गर्व की बात है। उन्होंने कहा की अगली बार सूरत आएंगे, तब श्री मूंदराजी की इंडस्ट्री में ज़्यादा समय देंगे। आपके साथ सूरत के सांसद, सूरत से भाजपा पदाधिकारी व विधायक मौजूद थे।
Subscribe us on YouTube