Personality of the month

जोश-जूनून और कामयाबी का दुर्लभ व्यक्तित्व- श्यामसुंदर मंत्री

समाज में भी अपनी समाजसेवा से विशिष्ट पहचान रखने वाले अभा माहेश्वरी महासभा के निर्विरोध संयुक्त मंत्री रहे कुचामन सिटी निवासी श्याम सुन्दर मंत्री लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233E2 में उपप्रांतपाल (द्वितीय) के पद पर निर्वाचित हुए। उनके इस निर्वाचन से पूरे कुचामन शहर में हर्ष की लहर दौड़ गई। कई सामाजिक तथा समाजसेवी सगठनों ने श्री मंत्री का भव्य स्वागत कर उनके समाजसेवा के जज्बे को नमन किया।

लॉयंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233E2 के उपप्रांतपाल द्वितीय के चुनावों में लॉयंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा प्रस्तुत प्रत्याशी वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सुंदर मंत्री ने विजयश्री प्राप्त की। इस उपलब्धि पर लॉयंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा 25 मई शाम को अंतराष्ट्रीय निदेशक डॉ. वी के लाड़ीया, मल्टिपल काउन्सिल चेयरपर्सन संजय भंडारी, उपप्रांतपाल प्रथम डा.संजीव जैन, पूर्व प्रांतपाल अरविंद शर्मा, जे. एम. गेहलोत, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाड़ी, अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन के अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, महामंत्री रमेशचन्द्र छापरवाल, मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विजय शंकर मून्दड़ा, भारत तिब्बत सहयोग मंच के राजेंद्र प्रसाद कामदार, डा. हापूराम चौधरी, ईन्टरनेशनल वैश्य फ़ेडरेशन के ज़िलाध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल व अन्य अतिथियों के आतिथ्य में कुचामन के सरला बिरला कल्याणम् मंडपम् में स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया।

लॉयंस क्लब के अनेक क्लबों से आये पदाधिकारियों व अतिथियों के साथ सभी कुचामन गढ़ से वाहनों के क़ाफ़िले के साथ लॉयंस सर्कल होते हुये सरला बिड़ला कल्याण मंडपम में पहुँचें। रास्ते में जगह-जगह पर श्री मंत्री का लोगों ने साफ़ा, शाल, माला व पुष्पवर्षा से सम्मान किया। लॉयंस सर्कल पर शानदार आतिशबाजी के साथ मिठाई बाँटी गयी। विभिन्न सामाजिक संस्थाओ द्वारा श्री मंत्री को सामूहिक नागरिक अभिनन्दन कर सम्मानित किया गया।


समाजसेवा के वृहद आयाम

श्री मंत्री 40 से अधिक वर्षों से सेवा कार्यों में लगे हुए समाजसेवी है और आपको ‘कुचामन रत्न’ की उपाधि के साथ ज़िला स्तर व राज्य स्तर पर कई बार तथा भारत सरकार द्वारा महामहिम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के हाथों विकलांग सेवा के लिए ‘सर्वोत्तम व्यक्ति’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

shyam sundar mantri

भास्कर समूह द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान के क्षेत्र में ‘इन्डिया प्राईड अवार्ड’ से सम्मानित किया जा चुका है। आप वर्तमान में इन्टरनेशनल वैश्य फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री, भारत तिब्बत सहयोग मंच के उड़ीसा प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, भारतीय जन फ़ाऊंडेशन के राष्ट्रीय मंत्री, नारायण सेवा संस्थान के शाखाध्यक्ष, जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष, कुचामन विकास समिति के उपाध्यक्ष, अ.भा. माहेश्वरी सेवा सदन के प्रबंध समिति सदस्य, सदस्य ज़िला विकास एवं समन्वय समिति (ग्रामीण विकास मंत्रालय), सदस्य अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद आदि अनेक संस्थाओं के माध्यम से सेवा के कार्य कर रहे हैं।

पूर्व में माहेश्वरी महासभा में संयुक्त मंत्री (पश्चिमांचल), अखिल भारतीय वैश्य फ़ेडरेशन में राष्ट्रीय संगठन मंत्री, श्री कुचामन गौशाला के अध्यक्ष एवं केन्द्र व राज्य सरकार की कई समितियों में कार्य कर चुके हैं एवं कई समाजसेवी संस्थाओं सतत् सेवा दे रहे है।


आपदाओं मे बने मसीहा

श्री मंत्री अनेक संस्थाओं से जुड़े होकर निरंतर विभिन्न आपदाओं के समय तत्परता से उनका निवारण एवं बचाव के लिए विभिन्न कार्य करते रहे हैं। ऐसे ही कोरोना के समय उन्होंने अनेकों बचाव कार्य जनसेवार्थ किए। जब कोरोना के मरीज राजस्थान में भी आने लगे तब उन्होंने कुचामन सिटी के राजकीय अस्पताल में सैनिटाइजर टनल लगवाया ताकि कोरोना से बीमार व्यक्ति से किसी अन्य को संक्रमण ना हो जाए एवं साथ में कोरोना से बचाव के उपाय सम्बंधित पेम्पलेट का वितरण भी किया।

कोरोना जैसी बीमारी से बचाव हेतु श्री मंत्री जी ने लायंस क्लब के साथ मिलकर घर घर जाकर काढा़ पिलाया, मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए। जब कोरोना के समय कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड एग्जाम होना जरूरी था, तब श्री मंत्री ने लायंस क्लब एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सदस्यों से इस पर चर्चा कर सभी परीक्षा देने आए विद्यार्थियों का हैंड सेनीटाइजर करवाया एवं उनका बॉडी तापमान भी नापा गया था जिससे किसी भी विद्यार्थी को अन्य विद्यार्थी से कोरोना संक्रमण ना फैले।

कोरोना के दूसरे चरण में ऑक्सीजन की कमी से विभिन्न मरीजों को परेशान होते एवं दम तोड़ते देखा तो श्री मंत्री ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मंगवा कर अलग-अलग संस्थानों द्वारा रोगियों की मदद कराई।


परिवार से मिले सेवा के संस्कार

श्री मंत्री को बचपन में परिवार में जो सेवाभावी माहौल मिला उसने उस अवस्था में ही समाजसेवा के बीज उनके जीवन में रोप दिये थे, जो अब वटवृक्ष बन पल्लवित हो चुके हैं। कुचामन सिटी (राजस्थान) निवासी श्री मंत्री का जन्म 26 नवंबर 1955 को स्व. श्री कल्याणचंद व श्रीमती रामेश्वरी देवी मंत्री के यहां हुआ। स्नातक तक शिक्षित श्री मंत्री मार्बल व्यवसाय से संबद्ध हैं। धर्मपत्नी शोभा मंत्री तथा 1 पुत्र व 2 पुत्रियां भी उनकी सेवा गतिविधियों में सहयोगी बने हुए हैं।

व्यापार जगत में कामयाबी के पश्चात लायंस क्लब कुचामन सिटी की सदस्यता ग्रहण की एवं नगर क्षेत्र में अंधत्व निवारण तथा अन्य सेवा प्रकल्पों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वर्ष 1999 में नारायण सेवा संस्थान की शाखा के संस्थापक अध्यक्ष बने व पोलिया शल्य चिकित्सा के माध्यम से पूरे क्षेत्र को पोलिया मुक्त कराकर ही दम लिया। रक्त का महत्व समझते हुए रक्तदान जागरूकता में विशेष रुचि ली एवं कुचामन नगर को स्वैिच्छक रक्तदान के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में एक अलग पहचान दिलाई। वर्ष 2001 से 2004 तक लगातार राजस्थान का सबसे बड़ा रक्तदान शिविर नारायण सेवा संस्थान की कुचामन शाखा में लगाया जिसके फलस्वरूप राज्यपाल ने सम्मानित किया।

वर्ष 2008 से 2013 तक नागौर जिला माहेश्वरी सभा के जिलाध्यक्ष रहे एवं इस अवधि में अनेकों समाज हित के प्रकल्प संपादित किए गए। मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के महामंत्री भी रहे। कुचमान विकास समिति द्वारा संचालित महाविद्यालय में विद्यार्थियों के खेल संवर्द्धन हेतु नागौर जिले का प्रथम इंडोर स्टेडियम अपने स्व. पिताश्री के नाम से ‘‘कल्याणचंद मंत्री इंडोर स्टेडियम’’ बनवाया।

श्री कुचामन गौशाला के अध्यक्ष के रूप में गौशाला की लगभग 400 बीघा भूमि पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण करवाया एवं लावारिस गायों की पालन संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि की। गर्भस्थ शिशु संरक्षण के लिए विभिन्न पदों पर रहते हुए भ्रूणहत्या बंद करवाने के लिए लगातार जनजागरण के कार्यक्रम किये।


Related Articles

Back to top button