सोनू माहेश्वरी को किया सम्मानित
बठिंडा। माहेश्वरी सभा द्वारा कोरोना महामारी से आम जनता को बचाने में अग्रणी रही नौजवान वेलफ़ेयर सोसाइटी और किशोरी राम अस्पताल के संचालकों को सम्मानित किया गया। सभा के सचिव के. के. मालपाणी ने बताया कि माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सुशील मूंदड़ा और पवन होलानी व समस्त माहेश्वरी समाज की ओर से नौजवान वेलफ़ेयर सोसाइटी के चेयरमैन सोनू माहेश्वरी को सम्मान ‘‘जैम ऑफ माहेश्वरी समाज’’ से नवाजा गया।
डॉ. वितुल गुप्ता और डॉ. सोनिया गुप्ता को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के कार्यकारी मेम्बर प्रवीण मिमानी, गोविंद माहेश्वरी, सुप्रीम कोठारी, हरीश लखोटिया, चन्द्रप्रकाश काबरा, सुरेश होलानी,सोनू माहेश्वरी, सोहन माहेश्वरी के अलावा माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष सुमित चांडक, सौरव लखोटिया, वरूण माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, अंकुर माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।