News
वंशिका सोमाणी बनी ‘प्रिंसेस ग्लेमर इंडिया’
माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ सदस्य गजानंद सोमाणी की सुपौत्री व कपिला सोमाणी की 7 वर्षीय सुपुत्री वंशिका सोमाणी ने कोटा में आयोजित प्रिंसेस ग्लैमर इंडिया राजस्थान 2019 स्पर्धा में विजय प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर की संरक्षिक किरण झंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुत्री वंशिका ने न केवल डांस व मॉडलिंग में अपना स्थान बनाया है बल्कि वह इसके साथ-साथ पढाई में भी अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करती रही हैं।
श्रीमती झंवर के अनुसार विजेता बनने पर वंशिका को क्राउन एवं स्लैश पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिनेदृष्टि की कई विख्यात हस्तिया मौजूद थीं।
Subscribe us on YouTube