जन-जन के “भाउ”- विट्ठल भूतड़ा
‘‘भाऊ’’ शब्द का हिन्दी अर्थ है, भाई। अर्थात् वह व्यक्ति जो हमारे हर सुख-दु:ख में हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हो। इसी विशेषता से न सिर्फ अपने गृहनगर दुर्ग अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी विशिष्ट प्रतिष्ठा के साथ ‘‘भाऊ’’ के सम्बोधन से जाने जाते हैं, 76 वर्षीय विठ्ठल भूतड़ा।
व्यक्ति उम्र से नहीं अपितु विचारों व कर्मों से जनमानस में आदर का पात्र होता है। कोई भी उम्र हो आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति के आगे मस्तक टेकती है। उनका सूत्र है, जब किसी से मिलो तो मुस्कुराते हुए मिलो पता नही किस मोड़ पर इस अनमोल ज़िंदगी की शाम से मुलाकात हो जाये।
अपने योगदानों के कारण ही छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के विठ्ठल भूतड़ा को केवल दुर्ग ही नहीं अपितु पूरा प्रदेश भाऊ के नाम से जानता है। किसी भी परिचित तो ठीक है अपरिचित की भी कोई परेशानी हो और उसने भाऊ से सम्पर्क किया तो उसकी समस्या का समाधान निश्चित ही है।
कम उम्र से ही समाजसेवा की शुरुआत
आपका जन्म 21 दिसम्बर 1946 को हुआ। आपने कम उम्र में ही जहाँ व्यापार की बारीकी सीख लीं, वहीं समाज के प्रति कुछ करने के अपने समर्पण भाव के साथ संगठन से भी जुड़े। परिवार और व्यापार की अपनी जिम्मेदारी को कुशलता से निभाते हुए विभिन्न संगठन से जुड़े व बड़ी जिम्मेदारी के पद लेकर पद के साथ न्याय करते हुए पूरी निष्ठा से उसे पूरा किया।
यह गुण सरल व सहज नहीं है जो हमें आपके अंदर बड़ी सरलता व सहजता से मिलता है। ‘सहयोग से सफलता’ एवं ‘सेवा संतुष्टि तक’ यह आपके कार्य करने के मूलमंत्र हैं। श्री भूतड़ा ने बी.कॉम., एल. एल. बी. तक उच्च शिक्षा ग्रहण की, लेकिन स्व व्यवसाय को ही अपने जीवन की आजीविका बनाया। अन्तर्राष्ट्रीय सेवा संस्था लायंस क्लब से 20 वर्षो तक सम्बद्ध रहते हुए आपने जोन व रीजन चेयरमेन जैसे पदों पर भी अपनी सेवा दी।
कई संस्थाओं को दी सेवा
सन 1963-1965 में आपने उपाध्यक्ष श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल दुर्ग पद से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन प्रारम्भ किया। उसके बाद सन 1965-1970 में सचिव श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल दुर्ग, 1973-76 में अध्यक्ष श्री माहेश्वरी नवयुवक मण्डल दुर्ग, सन 1977-79 में सचिव श्री माहेश्वरी पंचायत, दुर्ग, सन् 1989-95 में उपाध्यक्ष श्री माहेश्वरी पंचायत दुर्ग, सन् 1995-98 में सचिव श्री माहेश्वरी पंचायत, दुर्ग, सन् 1997-2000 में महामंत्री छत्तीसगढ़ पूर्वी मध्यप्रदेश माहेश्वरी सभा, 2006-2009 में अध्यक्ष श्री माहेश्वरी पंचायत दुर्ग, सन् 2009-12 में अध्यक्ष दुर्ग जिला माहेश्वरी सभा, वर्ष 2013-16 में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा रहे।

वर्ष 2016-19 में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश माहेश्वरी सभा के पद पर दायित्व का निर्वहन करते हुए वर्तमान में कार्यसमिति सदस्य अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा हैं। श्री भूतड़ा श्रीमती केसरबाई सोनी छात्रावास मुंबई, सेठ मीठालाल राठी छात्रावास भिलाई, श्री बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा, श्री आदित्य विक्रम बिड़ला मेमोरियल व्यापार सहयोग केंद्र चेन्नई व श्री खींवज माता ट्रस्ट पोकरण के ट्रस्टी हैं।
छत्तीसगढ़ महेश सेवा निधि, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के आजीवन सदस्य भी है। नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग एवं बुलढाणा अर्बन कॉपरेटिव बैंक सोसायटी के सदस्य के रूप में सेवा भी दे रहे है।