News
कैंसर पीड़ित के लिये केश दान
बुलडाणा। महेश नवमी पर कृषि उपज मंडी खामगांव के पूर्व संचालक एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के निवर्तमान राष्ट्रीय अर्थमंत्री तथा वर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारी मंडल सदस्य अ.भा. महासभा विवेक मोहता तथा मिसेस इंडिया युनिवर्स रुपल मोहता की सुपुत्री कु. प्रियल मोहता (16वर्ष) द्वारा अपने 20 इंच लम्बे बाल पूना की एक संस्था को कैंसर रोगी के सहायतार्थ केश दान किए गये।
प्रियल के इस निर्णय का सभी स्तर पर स्वागत एवं अभिनंदन किया जा रहा है। उक्त जानकारी संजय पुरूषोत्तम सातल जिला सचिव बु.जि.मा. संगठन ने दी।