पीड़ित मानवता का सेवा केंद्र- Kabra Hospital & Research Center
रोगियों के बीच लगभग 105 वर्षों से पीड़ित मानवता के सेवा केंद्र के रूप में Kabra Hospital & Research Center प्रतिष्ठित है। अपनी इस सतत सेवा के बाद डॉ वासुदेव काबरा के नेतृत्व में अब यह नयी तकनीकों, नवीन भवन व नयी सुविधाओं के साथ और भी आधुनिकतम रूप ले चुका है।
बड़नगर। आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित नवनिर्मित काबरा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ नव संवत्सर गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर हुआ। इस कार्यक्रम में परम पूज्य संत गौभक्त पं. कमल किशोर नागर आशीर्वाददाता के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने काबरा परिवार के अस्पताल के प्रति समर्पण और चिकित्सा क्षेत्र में योगदान की सराहना की।
अन्य गणमान्य अतिथियों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड़, बड़नगर विधायक जितेन्द्र सिह पंड्या, खाचरौद नागदा विधायक तेजबहादुरजी एवं बड़नगर नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिकित्सा एवं सामाजिक जगत की कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ भी मौजूद रहीं।

इनमें इंदौर शहर के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. निपुण पौराणिक, प्रख्यात रेडियोलॉजिस्ट और अग्रवाल डायग्नोस्टिक्स सेंटर उज्जैन के संस्थापक डॉ. अग्रवाल आदि कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने अस्पताल का अवलोकन किया और इसकी चिकित्सा संरचना की प्रशंसा की।
105 वर्षों से मानवता का सेवा केंद्र
काबरा परिवार का नाता पीड़ित मानवता के सेवा प्रदाता के रूप में 105 वर्षों से अधिक का रहा है। इसकी नींव वैद्य श्री मोतीलाल काबरा ने उस समय रखी थी कि जब प्लेग, हैजा जैसी महामारी अपने चरम पर थी। उस समय उन्होंने अपने अथक प्रयास से आयुर्वेद के माध्यम से सेवा की। उनके कार्यों की प्रशंसा तत्कालीन ग्वालियर स्टेट ने अपने गजट में प्रकाशित की। उसके पश्चात उनके पुत्र डॉ. वासुदेव काबरा ने सन 1977 से चिकित्सक के रूप में कार्य प्रारंभ किया।
लकवे के मरीजों एवं मस्तिष्क सम्बन्धी बीमारियों को अपने सिद्धहस्त से उपचारित किया जिससे उनकी ख्याति मध्यप्रदेश एवं अन्य प्रान्तों तक हुई। डॉ. चारू काबरा ने 2009 एवं 2017 में डॉ. प्रखर काबरा एवं पुत्रवधू डॉ कृति काबरा ने अपने पारिवारिक सेवा के संकल्प को चिकित्सक के रूप में अग्रसर किया। काबरा परिवार ने एक ऐसा स्वप्न देखा था कि तहसील स्तर पर आधुनिक चिकित्सा का लाभ ग्रामीणजनों को मिले और उसको साकार काबरा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के रूप में किया।
सेवा ही रखा प्रमुख लक्ष्य
काबरा हॉस्पिटल में सभी प्रकार की सुविधाएं जो महानगर में उपलब्ध है, वह अब बड़नगर क्षेत्र में भी मिलेगी। बड़नगर के दिल में निवासरत, काबरा परिवार लंबे समय से करुणा और उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा का पर्याय रहा है। दशकों से, उन्होंने समुदाय की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, हर मरीज को अपने परिवार के सदस्य की तरह समझा है।
अब, वे एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं, एक अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण के साथ जो इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की परिभाषा बदल रहा है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना केवल एक इमारत बनाने तक सीमित नहीं है; यह एक ऐसे भविष्य का निर्माण है जहां हर किसी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं।
अब विश्वस्तरीय सुविधा एक छत के नीचे
अपने नवीनीकरण में अत्याधुनिक तकनीक, उन्नत सुविधाओं और कुशल पेशेवरों की टीम से सुसज्जित, यह अस्पताल मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए आशा का केंद्र बन रहा है। मूल्यों ईमानदारी, सहानुभूति और नवाचार-पर आधारित, यह अस्पताल एक समग्र उपचार का अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

विशेष चिकित्सा केंद्रों से लेकर स्वास्थ्य सुधार कार्यक्रमों तक, हर पहलू को इस तरह से तैयार किया गया है कि मरीजों को विश्वस्तरीय सेवाएं उनके अपने शहर में मिले। यह अस्पताल स्वास्थ्य, शिक्षा और सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, जिससे लोग स्वस्थ जीवन जीने के लिए सशक्त बन सकें।
यह बड़नगर के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, एक ऐसा भविष्य जहां किसी को भी गुणवत्तापूर्ण देखभाल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जहां जीवन बचाए जाएंगे, साथ ही काबरा परिवार की सेवा और देखभाल की विरासत निरंतर विकसित होती रहेगी।
स्वस्थ भविष्य ही हमारा लक्ष्य – डॉ काबरा
चर्चा में डॉ. काबरा कहते हैं कि हमारा लक्ष्य था स्वास्थ्य सेवाओं में नवाचार, सहानुभूति और परस्पर विश्वास की नींव पर एक ऐसे अग्रणी संस्थान की स्थापना करना, जो ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों की देखभाल, अनुसंधान, सामुदायिक सहयोग, पर्यावरण संरक्षण और योग एवं ध्यान के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दे तथा उचित शुल्क पर एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करे। बस हमने यही करने का प्रयास किया है।