News
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
जोबट। स्थानीय माहेश्वरी समाज द्वारा बड़े ही सादगी पूर्ण ढंग से महेश नवमी का पर्व स्थानीय अगाल धर्मशाला पर मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान महेश की पूजा अर्चना कर विश्व में फैली कोरोना महामारी से निपटने में महती भूमिका निभाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इसमे स्थानीय राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग नगरीय प्रशासन विभाग एवं सफाई कर्मचारियों का पुष्प द्वारा स्वागत कर स्वल्पाहार करवाया गया।
पश्चात इस क्षेत्र में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे एडीजे मनोज कुमार राठी का शॉल, श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष सुभाष अगाल, मनोहर लाल अगाल, कैलाश सोमानी, रविकांत परवाल, चंद्र प्रकाश माहेश्वरी, ललित माहेश्वरी, मुकेश माहेश्वरी सुरेश लड्ढा आदि की उपस्थिति रही।
Subscribe us on YouTube