News
डॉ अमिता बिड़ला का सम्मान
जबलपुर। शहर में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की धर्मपत्नी डॉक्टर अमिता बिड़ला का नगर आगमन हुआ। इस अवसर पर नर्मदा तट स्थित साकेत धाम में एक गरिमामय समारोह में संतों स्वामी गिरीशानंद, स्वामी श्री मुक्तानंद, स्वामी अवधूतानंद व शहर के कई गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अलंकरण समारोह रखा गया।
यहां पर माहेश्वरी समाज द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन और सम्मान किया गया। इसमें जबलपुर माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष शरद काबरा, गिरिराज चाचा, बाबू विश्व मोहन मालपानी, अतुल राठी एवं महिला मंडल से प्रदेश सहसचिव शशि काबरा, जिला अध्यक्ष सीमा राठी, सचिव तारा जेठा, स्थानीय अध्यक्ष सरोज जेठा, सचिव अर्चना बंग, गीता जेठा आदि की मुख्य रूप से उपस्थिति रहीं।