News
डॉ विष्णु बजाज बने रेलवे के नए डिप्टी सीवीओ
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक की अनुशंसा पर डिप्टी चीफ विजिलेंस ऑफिसर (अकाउंट्स / पर्सनल / जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) के पद पर अकाउंटस सर्विस के सीनियर ऑफिसर डॉ विष्णु बजाज को नियुक्त किया गया है। श्री बजाज इंडियन रेलवे अकाउंटस सर्विस के 2005 बैच के सिलेक्शन ग्रेड के ऑफिसर हैं।