News

समाजजनों का होगा एक लाख का बीमा

जोधपुर। जिला माहेश्वरी सभा के मंत्री मुरलीधर भूतड़ा ने बताया कि जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा जिले में आर्थिक, सामाजिक, सर्वेक्षण के आधार पर 18 से 80 वर्ष की आयु वर्ग के सभी समाज बंधुओं का दुर्घटना बीमा प्रति व्यक्ति एक लाख रुपये का करवाया गया है। इसका मूल बीमा धन 1 अरब 72 करोड़ 57 लाख रुपये है।

इसके प्रीमियम 239340 रुपये वार्षिक का भुगतान जोधपुर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा किया गया है। जिला माहेश्वरी सभा के कार्यकारी मण्डल की वर्च्युअल मिटिंग में इंश्योरेंस कम्पनी के अधिकारियों द्वारा दुर्घटना बीमा का पॉलिसी बांड पश्चिमी राजस्थान प्रादेशिक सभा के अध्यक्ष रतनलाल डागा एव जिला सभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम मूंदड़ा को सुपुर्द किया गया।

इस अवसर पर जिला मंत्री मुरलीधर भूतड़ा, अर्थ मंत्री ओम प्रकाश लोहिया आदि उपस्थित थे।


Related Articles

Back to top button