इंदौर में उत्कृष्ट आवास सुविधा- Maheshwaram
देवी अहित्याबाई की नगरी इंदौर, वर्तमान में प्रदेश की तो व्यवसाय, शिक्षा व चिकित्सा सुविधाओं की अघोषित राजधानी ही है, साथ ही देशभर में भी अपनी विशिष्ट छवि रखती है। इसी को देखते हुए बाहर से आने वाले समाजजनों के लिए उत्कृष्ट व सुरक्षित आवास की आवश्यकता महसूस हो रही थी। लगभग 5 वर्षों के सतत प्रयासों से यह कल्पना उत्कृष्ट समाज भवन ‘‘महेश्वरम’’ (Maheshwaram) के रूप में साकार हो चुकी है, जहाँ किसी अच्छे होटल से भी बढ़कर सुविधाऐं उपलब्ध हैं।
समाज के वरिष्ठजनों की प्रेरणा से सन् 2014 में महेश जनसेवा ट्रस्ट, इन्दौर की स्थापना की गई। ‘महेश्वरम’ (पूर्व में महेश अतिथि निवास) के लिए भूखण्ड की खरीदी के साथ ही संस्था ने इस पारमार्थिक संकल्प को ध्यान में रखा कि मिनी मुंबई कहलाए जाने वाला शहर इन्दौर चिकित्सा सुविधा आदि के क्षेत्र में अपनी एक दमदार दस्तक दे सके। एक रजिस्टर्ड ट्रस्ट के रूप में अधिमान्य होने के पश्चात् ‘महेश्वरम’ के लिए समस्त शासकीय एवं विभागीय औपचारिकताओं को 2019 तक पूर्ण कर लिया गया
श्री महेश जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ओमप्रकाश पसारी ने बताया कि 2019 में इसका भूमिपूजन किया गया था और 5 साल में यह भवन निर्माण पूर्ण हुआ। इस भवन का निर्माण इंदौर में इलाज के लिए बाहर आने वाले मरीजों, उनके परिजनों, बाहर से आने वाले छात्रों के परिजनों और मांगलिक अवसरों पर बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए किया गया है। जल्दी ही यहां पूर्व चीफ जस्टिस आफ इंडिया श्री आरके लाहोटी मेमोरियल हेल्थ केयर सेंटर भी आकार लेगा।
सुविधाजन स्थान पर स्थित
इन्दौर भौगोलिक रूप से राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और महाराष्ट्र से निकटता से जुड़ा हुआ है। लगभग 200 से 250 किलोमीटर रेडियस में कारोबार, सामाजिक कार्यक्रमों, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में इन्दौर की ख्याति पूरे देश में जानी जाती है। प्रतिदिन 500 से 1000 मरीज़ और उनके परिजन चिकित्सकीय ज़रूरतों के लिए इन्दौर आते हैं। बॉम्बे हॉस्पिटल, मेदांता, अपोलो, कोकिलाबेन हॉस्पिटल (रिलायंस समूह) एवं चैन्नई के शंकरा आई सेंटर अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के साथ सफलतापूर्वक सेवारत हैं।
इसके अलावा स्थानीय स्तर पर सीएचएल केयर, डी.एन.एस, मेडीकेयर, सुयश, वी.वन, ग्रेटर कैलाश जैसे चिकित्सा केन्द्र भी सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं। भवन महेश्वरम इन सभी के लिये सुविधाजनक हैं। इसका निर्माण ए.बी.रोड पर स्थित होटल रेडिसन ब्लू के पीछे पूर्व के महेश अतिथि निवास की भूमि पर किया गया है। यह ऐसा स्थान है, जहाँ तक किसी भी शहर से पहुँचना तथा यहाँ से इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुँच अत्यंत सुलभ है।
लगभग अधिकांश बड़े अस्पताल भी इससे निकट ही स्थित है। बीआरटीएस एवं यातायात के साधन चहलकदमी की सीमा में हमेशा उपलब्ध रहते हैं। इस भवन के निर्माण की परिकल्पना एवं प्रेरणा मुंबई के माहेश्वरी प्रगति मंडल के चीरा बाजार स्थित भवन एवं दम्मानी ग्रुप द्वारा निर्मित गोपाल मेंशन से मिली है।
कैसा है भवन
30000 वर्ग फ़ीट में निर्मित ‘महेश्वरम’ अत्यंत रियायती शुल्क पर उपलब्ध है। प्रोफेशनल मैनेजमेंट के दौर में सभी व्यवस्थाएँ चाक-चौबंद है। भोजन अत्यंत सात्विक एवं शुद्ध वातावरण में निर्मित किया जाता है। पूरे भवन की साफ़-सफ़ाई एवं देखरेख किसी भी सितारा होटल के समकक्ष की जाती है। सुरक्षा एवं अनुशासन के लिए सुनिश्चित नियमों का पालन किया जाता है तथा सभी सुविधाओं के कार्यान्वयन हेतु प्रोफ़ेशनल एजेन्सियों के साथ समन्वय किया गया है।
इस भवन में 32 वातानुकूलित कक्ष (अत्याधुनिक वॉशरूम सहित), 2 डॉर्मेट्रीज़, 1 वी.आई.पी.स्यूट, 1 मिनी हॉल (800 वर्गफीट), सुसज्जित 1 हॉल (3500 वर्गफीट), कॉन्फ्रेंस हॉल (40 सीट), किचन-डायनिंग हॉल, स्टोर, 2 लि़फ्ट, मंदिर व रूफ टॉप पर डायनिंग सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही संपूर्ण भवन वातानुकूलित है व सभी कमरों में टीवी लगे हैं। नक़द एवं बहुमूल्य सामग्री हेतु लॉकर, वॉटर रिचार्जिंग सिस्टम, आर.ओ. सिस्टम से जल वितरण व जनरेटर सुविधा उपलब्ध है। संपूर्ण परिसर सीसीटीवी से सुरक्षित है व टेलिफोन- इंटरकॉम, इंटरनेट, हेल्थ-सेंटर, प्रोफेशनल मैनेजमेंट तथा फिजियोथेरेपी सेन्टर की सुविधा भी उपलब्ध है।
ये भी रखे गये लक्ष्य
- ‘महेश्वरम’ इन्दौर में आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को अत्यंत रियायती दर पर उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। जो परिवार शुल्क का भार उठाने में असमर्थ होंगे उन्हें ट्रस्ट द्वारा मान्य नियमों के मुताबिक ‘महेश्वरम’ निःशुल्क भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
- ‘महेश्वरम’ चिकित्सा के लिए इन्दौर आने पर अस्पताल में भर्ती होने के पूर्व एवं पश्चात् उपलब्ध रहेगा। यह सुविधा मरीज़ों के परिजनों के लिए भी उपलब्ध रहेगी।
- ‘महेश्वरम’ में सुयोग्य चिकित्सक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेगा एवं उनके द्वारा डे-केयर मरीज़ को ठहराने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
- यदि रोगी स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती है तो उनके परिजनों के लिए ‘महेश्वरम’ उपलब्ध रहेगा।
- रोगियों एवं परिजनों के लिए नाममात्र के शुल्क पर भोजन प्रबंध किया जाएगा।
- जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क या रियायती दर पर दवाई तथा स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
- फ़िज़ियोथैरेपी सुविधा नाममात्र शुल्क पर उपलब्ध रहेगी।
- नारी स्वावलंबन की दिशा में भी ‘महेश्वरम’ विभिन्न गतिविधियों का संचालन करेगा। समय-समय पर युवतियों/महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु रोजगारोन्मुख कार्यशालाओं / सेमिनारों / व्याख्यानों तथा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
- निर्धन एवं असहाय वृद्धजनों को सामाजिक सरोकार का लाभ दिलवाया जाएगा जिससे वे सम्मानपूर्वक अपना शेष जीवन यापन कर सकें।
ये हैं भवन निर्माण के सूत्रधार
वर्तमान में महेश्वरम भवन समाजसेवा की जीती जागती मिसाल है। इस भवन के लोकार्पण के बाद इंदौर, दूसरे स्थानों से यहां आने वाले लोग माहेश्वरी समाज की सेवा भाव की प्रशंसा किए बिना नहीं रहेंगे। इस भवन में जो सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, वे तो कई होटलों में भी नहीं मिलेंगी।
इसका निर्माण एक कठिन कार्य था लेकिन कुशल नेतृत्व के प्रयासों ने इसे आसान बना दिया। इसके निर्माण में महेश जनसेवा ट्रस्ट अध्यक्ष ओमप्रकाश पसारी, उपाध्यक्ष उमाशंकर बिहानी, मंत्री गौरीशंकर लखोटिया, संयुक्त मंत्री संजय मानधन्या, सहमंत्री रामकिशोर राठी, कोषाध्यक्ष राजेश भट्टड तथा निर्माण कार्य संयोजक के रूप में किशन मूंदडा व सुरेश नुवाल का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यसमिति में निर्मल बागड़ी, सत्यनारायण माहेश्वरी (नागोरी), बी. के. झंवर, राजीव मुछाल प्रेमप्रकाश जाजू, राजेश होलानी, प्रदीप करनानी, श्यामसुंदर बिहानी, विमल करवा राधेश्याम सोमानी, राजेन्द्र भैया, मुकेश कचोलिया व गोपाल कासट आदि शामिल थे।