मोक्षधाम नवीनीकरण योजना का शुभारंभ
जयपुर। श्री महेश्वरी समाज जयपुर के तत्वावधान में सर्व धर्म मोक्षधाम नवीनीकरण, विकास एवं नियमित संचालन की योजना का शुभारंभ किया गया। राजस्थान सरकार ने इसके लिए मोक्ष धाम परिसर में 4471 वर्ग मीटर भूमि श्री माहेश्वरी समाज को दी है। श्री माहेश्वरी समाज और सरकार मिलकर इसका विकास करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने श्री माहेश्वरी समाज के सेवा कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
श्री खाचरियावास ने इस अवसर पर 1100000 रुपए इस योजना हेतु श्री माहेश्वरी समाज को देने की घोषणा की। इसके साथ उन्होंने यहां विद्युत शवदाह गृह के निर्माण में भी सहायता करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने अपने कोष से 2500000 रुपए देने की घोषणा की है।
माहेश्वरी समाज जयपुर के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने बताया कि इस योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं के साथ, 5 दाह संस्कार स्थल, दो हॉल, मंदिर, विश्रांति स्थल, अस्ति संग्रह व पेयजल सुविधा आदि का काम प्रस्तावित है इसे आने वाले 4 माह में आमजन के लिए तैयार करवाने का पूरा प्रयास रहेगा। इसमें सरकार भी सहयोग कर रही है और माहेश्वरी समाज के लोग भी आर्थिक मदद कर रहे हैं।
इससे पूर्व समाज के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक आर डी बाहेती ने नवीनीकरण स्थल का भूमि पूजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाज की ओर से प्रमुख समाजसेवी नटवर गोपाल मालपानी एवं अतिथि के रूप में समाज संरक्षक ज्योति कुमार माहेश्वरी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने की।
मोक्षधाम समिति के अध्यक्ष व पार्षद मनोज मुद्गल, वार्ड क्रमांक 55 के पार्षद जितेंद्र कुमार लखवानी, उपायुक्त सोहन राम चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। समाज महामंत्री गोपाल लाल मालपानी, चांदपोल मोक्षधाम भवन निर्माण समिति के चेयरमैन सुशील काबरा, सचिव तेजकरण चौधरी, सहित अनेक पदाधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित थे।