News
महिला विशेषांक- 2021
माहेश्वरी समाज में सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली अंतराष्ट्रीय स्तर की मासिक पत्रिका श्री माहेश्वरी टाईम्स का आगामी अंक होगा नारी शक्ति को समर्पित ‘महिला विशेषांक’ जिसमें समाहित होगी ऐसी माहेश्वरी महिलाओं की कहानी जो अपनी विशिष्ट प्रतिभा से लिख रही हैं राष्ट्रीय स्तर पर “सफलता की कहानी”
अनुरोध
यदि आपकी जानकारी में भी ऐसी कोई महिला हैं, जो राज्य, राष्ट्र अथवा अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी क्षेत्र में ऐसा कार्य कर रही हैं, जो समाज की महिलाओं के लिये प्रेरणास्पद हो सके, तो हमें संपर्क नंबर सहित लिख भेजिये। हम करेंगे इसका प्रकाशन। प्रकाशन का अंतिम निर्णय संपादक मंडल का होगा।
अपने लेख आप निम्न पतों पर भेज सकते हैं:
E-MAIL: smt4news@gmail.com
WhatsApp:+91-91799-28991