श्री नागणेची माताजी
श्री नागणेची माताजी माहेश्वरी समाज की भण्डारी खाँप की कुल देवी हैं। सभी जाति वाले माताजी में अपार श्रद्धा रखते हैं जिनमें से राठौर समाज भी इन्हें कुलदेवी के रूप में पूजता है।
जूना कोर्ट बीकानेर, राजस्थान में स्थित श्री नागणेची माताजी का मंदिर लगभग पाँच सदी पुराना है। प्राप्त जानकारियों के अनुसार इस मंदिर की स्थापना संवत् १५४५ में माघ सुदी सप्तमी को राव बीकाजी ने की थी।
इस मंदिर की पुनस्र्थापना संवत् १८२९ में नागणेजी में तत्कालीन महाराजा गजसिंह द्वारा की गई। बीकानेर में यह मंदिर प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। आसोज नवरात्रा की नवमी को यहाँ दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगती है।
विशेष:
श्याम सुन्दर राठी व मंदिर पुजारी राजेश सेवग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ प्रात: ६.३० बजे से दोपहर १ बजे तक तथा शाम ५ बजे से रात्रि १० बजे तक खुला रहता है। मंदिर में प्रात: ७.३० तथा ९.३० एवं शाम ७.३० बजे, कुल तीन आरतियाँ होती हैं। प्रात: ९ बजे माताजी को लाप्सी व चावल का भोग लगाया जाता है।
कैसे पहुँचे:
श्री नागणेची माताजी का मंदिर बीकानेर रेल्वे स्टेशन से ४ कि.मी. दूर है। बीकानेर तक रेल या सड़क मार्ग से पहुँचा जा सकता है। वहाँ से मंदिर तक जाने के लिये स्थानीय आवागमन के साधन उपलब्ध हैं।